Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंदागांव क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से किया मुलाकात, अस्पताल और बैंक खोलने सौंपा ज्ञापन

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंण्डल

मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के इंदागांव में अस्पताल व बैंक की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले आदिवासी कमार बाहुल्य गांव के प्रतिनिधि मंडल, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को बताया कि इलाज के आभाव में प्रसव तकलीफ़ दायक होता है। बैंक भी जरूरी है। इंदागांव इलाके के 40 गांव के एक प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में राजधानी पहुंच जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से भेंट कर पहले उन्हें तीर कमान व खुमरी भेंट किया फिर इंदागांव में 30 बिस्तर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा स्थापना की मांग किया।

इन दोनों के अभाव में किस तरह से जनजाति व आदिवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है उस तकलीफ से भी मंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में गए ग्राम सरपंच राममन नेताम,उपसरपंच रूपसिंह बस्तिया, जनपद सदस्य दीपक मंडावी लोखू बस्तिया,उत्तम बस्तिया, मनोज साहू,रूपेश मसीह,हीरालाल ध्रुव ने बताया कि उनकी समस्या को प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने गम्भीरता से सुन जल्द ही पुरा करने का भरोसा दिलाया है।

प्रसव की पीड़ा दुखदाई, सामान्य बीमारी का इलाज के लिए भी जाना पड़ता है दूर

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को सौपे ज्ञापन में बताया कि इन्दागांव के 20 किमी की परिधि में 30 से ज्यादा गांव आते है जंहा आदिवासी व जनजाति समाज के 35 हजार से भी ज्यादा लोग निवासरत हैं। सामान्य बीमारी के इलाज के लिए भी 40 किमी तय कर मैनपुर मुख्याल स्थित अस्पताल जाना होता है, प्रसव के दरम्यान स्थिति दुखदाई हो जाता है।निर्धनता के चलते परिवहन के साधन जुटाने में दिक्कत होती है, मलेरिया व हैजा जैसे गम्भीर बीमारी का भी इलाज की सुलभता नहीं मिल पाता।

बैंकिंग सिस्टम से लिंक है सारी योजनाए, इसके लिए भी भटकना पड़ता है

दूसरे ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आज कल सभी सरकारी योजनाओं में खाते से भुगतान होता है। पेंशन हो या मनरेगा की मजदूरी सभी में बैंक की मजबूरी,नजदीकी बैंक की दूरी भी कम से कम 30 किमी है। इन बैंकों तक जाये बिना योजना का लाभ सम्भव नहीं है। इसलिए इन्दागांव में राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा स्थापना की मांग किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *