Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायत सचिवों की हड़ताल से गांव में विकास कार्य हुए ठप, काम और भुगतान को लेकर सरपंचों में चिंता

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • हड़ताल के 55 दिन पूरे, 8 मई को जिला मुख्यालय में सचिव संघ निकालेंगे रैली और 9 मई से जिला मुख्यालय मे भूख हड़ताल करेंगे

मैनपुर । ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा 16 मार्च से ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताल का 55 दिन पूर्ण होने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा वार्तालाप नहीं करने के कारण सचिवों में रोष व्याप्त है। पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से शासन की महत्वकांक्षी योजना सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता फार्म, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, किसान न्याय योजना, गोबर खरीदी, रिपा कार्य, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा के कार्य, जन्म मृत्यु पंजीयन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, श्रद्धांजलि योजना, पेयजल आपूर्ति, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामित्व योजना सर्वेक्षण, ग्राम सभा, बजट निर्माण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है और अब 08 मई को सभी जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे साथ ही 09 मई से जिला मुख्यालय में समस्त पंचायत सचिव भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

ग्राम पंचायत सचिवो के हड़ताल में चले जाने से अब भुगतान और काम को लेकर सरपंचो की चिंता बढ़ गई है मैनपुर विकासखण्ड के कई सरपंचो ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए कहा सरकार को चाहिए की सचिवो की मांगो को जल्द पूरा किया जाये और हड़ताल समाप्त किया जाये।

1 सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए कहा सचिवो का मांग जायज है राज्य सरकार को चाहिए शीघ्र उनके पक्ष में निर्णय लेकर ग्राम के विकास कार्यो को गति दिया जाये क्योकि ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यो के भुगतान कार्य अटक गये है जिससे सरपंचो की चिंता बढ़ती जा रही है।

2 ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी का कहना है सचिवो के हड़ताल में जाने से ग्रामीणों के साथ हम पंचायत के प्रतिनिधि बहुत ज्यादा परेशान है गौठान में गोबर खरीदी, गरीबी रेखा प्रमाण, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रस्ताव की जरूरत पड़ती है परेशान हो रही है सरकार को चाहिए की सचिवो की मांग जल्द पूरा किया जाये।

3 ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे ने कहा सचिवो के हड़ताल में चले जाने से ग्राम के विकास कार्यो में ग्रहण लग गया है सारे विकास कार्य रूक गये है वर्तमान में गर्मी का मौसम है पेयजल व अनेक समस्या गांव में बनी हुई है।

4 ग्राम पंचायत जिड़ार के सरपंच श्रीमति दुलेश्वरी नागेश ने कहा सचिवो के हड़ताल में चले जाने से किसान आम जनता सभी परेशान हो रहे है फिर चाहे किसानी कार्य में फौती नामातंरण हो या फिर किसी भी प्रकार का आहरण बगैर सचिवो के सभी कुछ ठप्प पड़ा हुआ है।