Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में पंचायत सचिव संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, शासकीय कार्य होने लगे प्रभावित

1 min read
  • जब तक मांग पुरा नहीं होगा आंदोलन लगातार जारी रहेगा – तुकाराम नायक
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सामने आज शनिवार को विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपनी शासकीयकरण सहित लंबित मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया है। पंचायत सचिव संघ द्वारा नियमितिकरण की मांग को लेकर कई बार शासन स्तर में आवेदन और मांग दिया जा चुका है। साथ ही चुनाव से पूर्व कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर अनियिमित कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणा किया गया था लेकिन छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बने दो वर्ष पूर्ण हो चुके है। अब तक पंचायत सचिवो को नियमितिकरण नही करने से नराज पंचायत सचिव संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल प्रारंभ कर दिया गया है जिसके कारण शासन के विभिन्न कार्य अभी से प्रभावित होने लगे है।

शासन और सरकार के योजनाओें को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में पंचायत सचिवो की काफी महत्वपूर्ण भुमिका है, लेकिन इनके हडताल में चले जाने से अब जंहा शासकीय कार्यो सहित प्रधानमंत्री आवास, वृध्दा पेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहरा पेंशन, शौचालय निर्माण व पंचायत से संबधित सभी कार्यो सहित शासन के काफी महत्वपूर्ण कार्यो को अभी से प्रभावित होता देखा जा सकता है।

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कों संबोधित करते ग्राम पंचायत सचिव संघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव विभिन्न विभागों के कार्यो को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वाहन करते हुए राज्य शासन एंव केन्द्र शासन के समस्त योजनाओ और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते है। अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड -19 के संक्रमण रोकथाम में रात दिन डूयटी करते हुए कई पंचायत सचिव संक्रमित भी हो गये, लेकिन लगातार ग्राम पंचायत के सचिव कोरोना संक्रमण में भी अपने कार्यो को बखूबी निभाते आ रहे है, विगत 25 वर्षो से शासन प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मियों को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है। केवल पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण से वंचित है, और पिछले 25 वर्षो से उपेक्षित है, श्री नायक ने आगें कहा कि पंचायत सचिवों कर्मियों की उपेक्षा किया जा रहा है। अल्पमानदेय में आर्थिक तंगी के बीच जीविका उपर्जान करने के लिए मजबूर हो रहे है कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान, अनियिमित कर्मचारियों के नियमितिकरण का वायदा किया गया था, मगर प्रदेश में कांगे्रस सरकार बने दो वर्ष हो गये अभी तक अनियमित पंचायत सचिवो को नियमित घोषित नही किया गया है।

पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह ध्रुव , संतोष गुप्ता, श्रीमती अनिल नेताम ने कहा कि शासन को चाहिए कि हम पंचायत सचिवो की मांग को गभीरता से लेते हुए तत्काल हमें नियमितिकरण किया जाए। इस दौरान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, अनिल नेताम, प्रेम ध्रुव , पुस्तम नागेश, भूवेन्द्र यादव,, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेताम, सुन्दरलाल खरे, निर्मल देसमुख, ओमप्रकाश कोमर्रा, त्रिवेण नागेश, दशरू जगत, रामेश्वर धु्रव, सत्यरंजन हंसराज हरशुराम जगत, भोजनाथ भाटी, कैलाश सिंह ठाकुर, भूपेंद्र कुमार धु्रव जलधर राजपूत, सालिक राम पटेल, कैलाश ठाकुर, नीलांबर यादव, खामसिंह सुरेश, सलाम खान, प्रेम मांझी,घनश्याम नागेश, उपेन्द्र नेताम, गौरीशंकर यादव, गजेेन्द्र धुर्वा, प्रेम मांझी, शंकर लाल, रूपेन्द्र यादव, रामकुमारी, पुष्पासिन्हा, प्रेम मरकाम, विनोद बिहारी नागेश, विरेंद्र ठाकुर, शिवनाथ भाठी, जेल सिंह, बसंत सिंन्हा, उपेंद्र नेताम, मनोज साहू, हुलार यादव, चपेश्वर दास, नरिया राम दंता, प्रेम मरकाम, चन्द्रकांता गौतम, डीगेश्वर यदु, राजकुमारी मरकाम, शिव कुमार, कैलाश ठाकुर, थान सिंह नायक, लक्ष्मीनाथ ध्रुव , भुनेश्वर वर्मा, डोमेश्वरी महिलांगे, चम्पेश्वर वैष्णव, पुसउ राम, अशोक मंहाती, मनोज साहू, योगेन्द्र यादव, छेदन यादव,, त्रिलोक नागेश, विनोद ठाकुर, लक्ष्मीनाथ ध्रुव ,पालिस राम नेताम, चदंन मरकाम, कुलदीप मरकाम, देवराम नागेश, सोमारू ध्रुव सहित पंचायत सचिव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *