Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मचा हड़कंप – PM आवास प्रथम किस्त की राशि आहरण कर दर्जनों ग्रामीण कर गए आंध्रप्रदेश पलायन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अफसर परेशान, लगातार लग रहे चक्कर ग्रामीणों के घरों में लटके तले

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के खासकर पहाड़ी के ऊपर बसे ग्रामों से प्रधानमंत्री एवं पीएम जनमन आवास योजना को लेकर बेहद चौकाने वाला मामला सामने आने के बाद संबंधित विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गई है। केन्द्र व राज्य सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम जनमन आवास योजना इतना महत्वपूर्ण है कि इसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरतने का विशेष निर्देश लगातार दिया जा रहा है अब मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की राशि आहरण के बाद बगैर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किये कई परिवारों के पलायन किये जाने के मामले सामने आये हैं।

जनपद पंचायत मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 2016-17 से लेकर 2025-26 तक कुल 23 हजार 458 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमें 15 हजार 768 आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा किया गया है तो वही विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए पीएम जनमन योजना के तहत कुछ 1103 आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें 791 आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने की बात बताई गई है।

  • ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट, तुहामेटा, बोईरगांव, इंदागांव, खरीपथरा से आवास निर्माण के किस्त आहरण के बाद ग्रामीण कर गये पलायन

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के पहाड़ी ऊपर बसे आश्रित ग्रामो एवं तुहामेटा, बोईरगांव, खरीपथरा, इंदागांव, घुमरापदर से 59 परिवार ऐसे है जिन्होने प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किस्त की राशि आहरण करने के बाद दूसरे राज्य आंध्रप्रदेश पलायन कर गये है इनमें से कुछ ग्रामीणों के द्वारा आवास निर्माण कार्य का सिर्फ नींव खुदाई कर छोड़ दिया गया है। संबंधित विभाग के स्थानीय अधिकारी लगातार इन परिवारों से संपर्क करने लगे हुए हैं लेकिन कोई संपर्क नही हो रहा है जिससे स्थानीय अधिकारी एवं संबंधित अफसर भी परेशान हो गये हैं तो वही कुछ लोग पहला किस्त मिलते ही मोटर साइकिल खरीदी करने की बात सामने आई है। बहरहाल आवास निर्माण के नाम पर प्रथम किस्त जारी होने के बाद से मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 59 परिवार आंध्रप्रदेश पलायन कर गये है। इन हितग्राहियो द्वारा राशि आहरण के बाद मकान नही बनाया गया है उनसे राशि रिकवरी करना अधिकारियो के लिए चुनौती बन गया है।

  • कामकाज के अभाव में ग्रामीण पलायन करने मजबूर 

एक तरफ स्थानीय प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि हर गांव में सभी ग्रामीणों को मांग के अनुरूप पर्याप्त रोजगार दिया जा रहा है और पलायन करने वाले ग्रामीण हर वर्ष चले जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी पिछले एक पखवाड़े से ही कही कही कार्य प्रारंभ हुआ है लेकिन ग्रामीण चार माह पहले ही रोजगार के अभाव में पलायन करने मजबुर हुए हैं। बहरहाल जो भी हो प्रधानमंत्री आवास के राशि आहरण के बाद दर्जनों परिवारों द्वारा पलायन करके चले जाने से अब स्थानीय अफसर अब बेहद परेशान हो गये हैं और लगातार हितग्राहियों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन घरों में ताला लटका मिलता है।

  • क्या कहते हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस नागवंशी ने बताया ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट, तुहामेटा, खरीपथरा और लगभग अधिकांश ग्रामो से थोड़ा – थोड़ा ग्रामीण पलायन किये है जो हर वर्ष करते है इनमें से दर्जनो परिवार आवास निर्माण के प्रथम किस्त की राशि आहरण के बाद चले गये है उनके परिवार के अन्य लोगो से संपर्क कर आवास निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियो को भी भेजा जा चुका है पूरी डिटेल में जानकारी कल ही दे पाउंगा।