थाना बागबाहरा परिसर में परेड का आयोजन
1 min readShikha das, mahasamund
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर एवं रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर के साथ आज बागबाहरा अनुविभाग में पुलिस मुख्यालय के ’’स्पंदन’’ अभियान की शुरूवात की गई जिसके तहत आज बागबाहरा में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड एवं वेपन ड्रिल का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित जवानों के उत्साहवर्द्धन हेतु अच्छे ड्रिल एवं वेशभुषा पर उन्हें ईनाम से पुरस्कृत किया गया तथा परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों को राज्य पुलिस के गठन का संकेत/प्रतीक चिन्ह को उनके बाये बाह मे लगाया गया।
परेड में अनुविभाग क्षेत्र के एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह, थाना प्रभारी बागबाहरा श्री स्वराज त्रिपाठी, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोमाखान श्री तिलेश्वर यादय, थाना प्रभारी तेन्दुकोना श्रीमति कमला पुसाम एवं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी सम्मिलित हुए।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द की अनुठी पहल-
जिले के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों मे एकरूपता लाने के उददेश्य से यूनिक पहचान पत्र (आई कार्ड) तैयार कराया गया है जिसको उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पहनाया गया। ’स्पंदन’’ कार्यक्रम अंतर्गत टाउन हाॅल बागबाहरा मे सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों बिठाकर उनके मानसिक एवं स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनके समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
रक्षित केन्द्र महासमुन्द में ’’स्पदन’’ अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक महासमुन्द कर्मचारियों से मिले तथा वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाईन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन-
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर तथा रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर रक्षित केन्द्र परसदा पुलिस लाईन महासमुन्द आकर यहाॅ पर आयोजित ’’स्पंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहाॅ जिलें के उपस्थित पुलिस के अधिकारियोें/कर्मचारियों को राज्य पुलिस के गठन का संकेत/प्रतीक चिन्ह एवं पहचान पत्र (आई कार्ड) पहनाया गया। इसके उपरांत ’’स्पंदन’’ अभियान के तहत कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत हुए। इसके उपरांत वन महोत्सव के अवसर पर आज पुलिस लाईन परसदा महामसुन्द में
हरियाली लाने पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक-एक पेड लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस प्रकार कुल 250 पौधो का वृक्षारोपण सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किया गया।