संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयासों का मिल रहा प्रतिफल
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी को प्राप्त हुए दो नग वेंटिलेटर
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
देवरी बंगला देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोविड उपचार केंद्र में दो नग वेंटिलेटर की सुविधा माननीय संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के जनप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी के अथक परिश्रम से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल द्वारा प्रदान किया गया दर असल दिनांक 25 .4 .2021 को माननीय संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत जी को पत्र लिखकर एवं वर्चुवल बैठक के माध्यम से जिले में कोविड की दशा एवं उपकरणों के अभावो की जानकारी देकर आक्सीजन एवम वेंटिलेटर की सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया था।
इसके साथ ही साथ अभी कुछ दिन पूर्व श्री निषाद जी ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी एवं कलेक्टर महोदय जी से चर्चा कर अतिशीघ्र ही वेंटिलेटर की व्यवस्था करने का आग्रह किया था जिसको प्राथमिकता प्रदान करते हुए देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु दो नग वेंटिलेटर की सुविधा तत्काल मुहैया कराई गई। इसका श्रेय गुंडरदेही के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी को जाता है। किन्तु कुछ भाजपाई अपनी ओछी मानसिकता एवम पूर्वाग्रह के चलते श्रेय अपने आकाओं को देने में मशगूल है।
इस विपदा की घड़ी में भी जनता की सेवा करने के बजाय झूठी बयानबाजी घरों में घुसे घुसे कर रहे है जबकि संसदीय सचिव लगातार अस्पतालों के मरीजो से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर हर सम्भव सहायता प्रदान कर रहे हैं। वही उनका छेत्र में वयापक जनाधार भी है जो भाजपाइयों को हजम नही हो पा रहा है इस महामारी में भाजपाइ चार दीवारी के भीतर से ही माननीय विधायक जन जन के लाडले जन सेवक को उल जुलूल बयानबाजी कर बदनाम करने की साजिश के तहत संसदीय सचिव के कार्यो को भाजपा के आकाओं द्वारा किये जाने का झूठा प्रचार किया जा रहा हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है।