Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में अव्यवस्थाओं पर बिफरे संसदीय सचिव

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने किया परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण

रायपुर-महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने रायपुर कालीबाड़ी स्थित राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां अव्यवस्थाओं पर जमकर नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वहीं अव्यवस्थाओं से नाराज संसदीय सचिव ने फुड एंड ड्रग के अस्टिेंट कमिश्नर डा राजेश शुक्ला को तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव श्री चंद्राकर आज गुरूवार को राज्य खाद्य एवं औषधी प्रयोगशाला का अचानक निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था का जहां बुरा हाल था वहीं लेबोरेटरी का सामान अव्यवस्थित मिला। इसी तरह यहां छह महीने पूर्व पहुंची मशीन धूल खाते पड़ी मिली। अब तक मशीनों को असेंबल नहीं किए जाने पर मौके पर मौजूद अफसरों से सवाल जवाब किया। अधिकारी लाकडाउन का बहाना बनाते हुए बताया कि इसके कारण असेंबल नहीं किया गया है। जबकि लाॅकडाउन से पहले मशीने यहां पहुंची थी।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी का भी निरीक्षण किया। जहां यहां के हेड विनोद वर्मा अनुपस्थित मिले। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने दो टूक शब्दों में कहा कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *