Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय राजकीय पशु वनभैंसा को देखने शाम 5 बजे पहुंचे उदंती अभ्यारण्य

  • छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार वनभैसों के सरंक्षण और संवर्धन के लगातार कार्य कर रही है – चन्द्रदेव प्रसाद राय

मैनपुर – छत्तीसगढ शासन के वन परिवाहन आवास एंव पर्यावरण विधि एंव विधायी कार्य संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय आज मंगलवार को अचानक शाम 05 बजे के आसपास तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर दुर उदंती अभ्यारण्य के अंदर राजकीय पशु वनभैसों के सरंक्षण एंव संवर्धन के लिए बनाये गये रेस्क्यू सेंटर उदंती अभ्यारण्य में राजकीय पशु वनभैंसा को देखने पहुंचे। इस दौरान रेस्क्यूं सेटर के भीतर राजकीय पशु वनभैसों को लगभग आधा घंटे तक देखा साथ ही वनभैसों की चारा पानी की व्यवस्था को लेकर वन विभाग के अफसरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान गरियाबंद वनमंडल के डीएफओ मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन ने संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय को बताया कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य अति दुर्लभ राजकीय पशु वनभैसों के नाम से पुरे प्रदेश व देश में प्रसिध्द है और उदंती अभ्यारण्य के कक्ष क्रमांक 82 में वनभैसों के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया गया है। वर्तमान में 07 वनभैसा इस संवर्धन केन्द्र में है, जिसमें एक मादा खुशी भी है, साथ ही अधिकारियों ने वनभैसा के चारापानी तथा समय समय में उपचार के संबध में विस्तार से बताया।

इस दौरान काफी पुराने वनभैसा छोटू को एकदम सामने संसदीय सचिव देखकर गदगद हो गये। उन्होंने कहा कि यह राजकीय पशु वनभैसा हमारे प्रदेश का विरासत है और इनके संरक्षण और संवर्धन में कोई कमी नही आना चाहिए। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान रेस्क्यू सेंटर के जंगल क्षेत्र का तार के बाडे के बाहर संसदीय सचिव ने पैदल घुम घुमकर निरीक्षण किया। साथ ही वन विभाग के अफसरो ने बताया कि उदंती अभ्यारण्य में वन प्राणियों के सरंक्षण और संवर्धन के लिए जल्द ही एक और बाडे का निर्माण किया जाना है।

इस दौरान प्रमुख रूप से गरियाबंद वनमंडल के डीएफओ मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन, गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, हिमांशु रामटेके, मून्नू सिंह, सफीक खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, दिलिप सिन्हा, वन विभाग के एसडीओं, मनेन्द्र सिंह सिदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव योगेश रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती श्री नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलन राम वर्मा, अमर सिंह ठाकुर व वन विभाग के स्थानीय अमला उपस्थित थे।

इस दौरान छत्तीसगढ सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घरूवा बाडी योजना के तहत नरवा योजना का भी क्षेत्र के जंगलो में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने निरीक्षण किया।वही दुसरी ओर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, वन सभापति धनमती यादव ने भी उंदंती अभ्यारण्य व क्षेत्र के समस्याआें से संसदीय सचिव को अवगत कराया, पश्चात मैनपुर वन विभाग विश्राम गृह में वन विभाग के अधिकारियों से वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन व जंगलों की सुरक्षा को लेकर संसदीय सचिव ने चर्चा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *