संसदीय सचिव ने किया लाखों रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
1 min readShikha Das, Mahasamund
संसदीय सचिव के समक्ष युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया कांग्रेस प्रवेश
महासमुंद
संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज रविवार की शाम झलप क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर युवाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रवेश किया।
आज रविवार को ग्राम पंचायत लखनपुर में आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन व ग्राम पंचायत डुमरपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र प्राथमिक शाला रामपुर के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण व सीसी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनालाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, मोहित ध्रुव, खिलावन साहू, दारा साहू, हेमंत डडसेना, कुणाल चंद्राकर, विराज चंद्राकर, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, मुकेश अग्रवाल, मायाराम टंडन, रामजी ध्रुव, लमकेश्वर साहू, अतुल गुप्ता, रमन ठाकुर, शत्रुघन चेलक, ईश्वर सिन्हा, लक्की चंद्राकर, सीटू सलूजा, गजेंद्र धु्रव, मुन्ना साहू, राजा कोसा आदि मौजूद थे। ग्राम पंचायत डुमरपाली में सरपंच व ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की। वहीं ग्राम पंचायत लखनपुर में सरपंच पतिराम बघेल व ग्रामीणों ने भी मांग पत्र सौंपा। अपने संबोधन में विधायक श्री चंद्राकर ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। महिलाओं से भी समूह बनाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
पचरी में सीसी रोड व रंगमंच की घोषणा
जनसंपर्क के दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने ग्राम पंचायत पचरी में तीन लाख 60 हजार की लागत से सीसी रोड व रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की। यहां युवाओं व ग्रामीणों ने कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। इसी तरह ग्राम पंचायत डुमरपाली में आलोक नायक की पहल पर युवाओं व महिलाओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांगे्रस प्रवेश करने वाले सभी लोगों का विधायक श्री चंद्राकर ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।