Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने उनको किया नमन

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई पर आज संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल ने कसडोल विधानसभा के संगठन ब्लॉक मुख्यालय कसडोल ,पलारी ,पलारी में कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी ।

आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सुश्री शकुन्तला साहू एवं उपस्थित सभी लोगो ने *देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा के प्रति अपना दृढ विश्वास प्रकट करते हुवे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने ,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति ,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मुल्यों को खतरा पहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।

इस अवसर पर हॉस्पिटल में मरीजो को हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों एवं अन्य लोगो को मास्क,सेनेटाइजर ,साबुन वितरण की गयी ।

कसडोल में ऋत्विक मिश्रा, मानस पांडे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु ,बलौदा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष अंजलि बघेल ,रामखिलावन डहरिया, विकास यादव, सेवती कैवर्त्य, ललित यादव,लक्ष्मी साहू , नीरेंद्र क्षत्रिय, विमल अजय, संतोष दीवान,खिकराम राम, ,विजय साहू ,ईश्वर यादव, मोहरसाय चेलक, हरिराम कैवर्त्य, संतोष साहू, विजय साहू, बूटी साहू,शेरसिंह ध्रुव ,मितेश चौहान ,छोटा चौहान ,अभिषेक कुर्रे ,राजू जायसवाल ,धनंजय साहू ,बनारसी चौहान ,अनीश निषाद ,भुपेश साहू ,सिंदुराज साहू ,दीपक लहरी ,
पलारी मर दाउ खिलेंद्र वर्मा ,प्रमोद गुरूपंच ,गणेश जायसवाल ,गोपी साहू , सुकालू यदु ,मेघनाद यादव ,सुनील कुर्रे ,रोहित साहू ,मनीष चंद्राकर ,रघुनंदन वर्मा ,अमृत साहू, श्रीमती जानकी ध्रुव, पार्षद संतोष देवांगन, श्रीमती पुष्पा बंजारे ,शेरखान रज्जु ,माहेश्वरी कुर्रे ,बाबू खान ,दिव्याम त्रिपाठी ,ऋषि साहू ,ललित घृतलहरे ,पार्वती सारथी।
लवन में गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लाक लवन,देवी लाल बार्वे,, मृत्युजय वर्मा,सतीष पाण्डेय,गोपी साहु,बनवारी बार्वे,धर्मेंद्र खुटे,ओमप्रकाश प्रभुवा,श्यामू विश्वकर्मा,पंकज साहु,विनोद अनंत,सुदर्शन बार्वे,नंदू वर्मा, मथीर यदु,लाला वर्मा,संतोष महादेव कोसले,लाला साहु हरालाल बार्वे उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *