दूरस्थ वनांचल में बसे ग्राम भुतबेडा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में पहुंचे प्रदेशभर से प्रतिभागी, रातभर हजारों दर्शकों ने कलाकारों का किया उत्साहवर्धन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में स्वरागिनी रतनपुर ने प्रथम पुरस्कार, युगल नृत्य में पवन हिना रायपुर एवं एकल नृत्य में एक्स यादव बिलासपुर ने मारी बाजी
गरियाबंद। गरियाबद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर दुरस्थ वनांचल भुतबेडा ग्राम में मंगलवार मडाई मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान रात में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन जय बिरसामुंडा युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए, रायगढ, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बागबाहरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, जगदलपुर, छत्तीसगढ सहित ओडिसा प्रदेश से प्रतिभागी पहुंचे हुए थे। जबरदस्त डिजिटल डी.जे सांउड एंव आकर्षक लाईट की रौशनी में डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ रात में मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम, ग्राम प्रमुख फूलचंद मरकाम, कांग्रेस युवा नेता गुंजेश कपिल, कांग्रेस नेता हरिश्वर पटेल द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर की पहचान एवं एक दूसरे से मेल मिलाप का अभिन्न अंग होने के साथ ही सामूहिक उत्सव के रूप में हम मड़ई मेला को मानते आ रहे हैं । उन्होंने आगे कहा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में सबको अपने कला के प्रस्तुति करने का मौका मिलता है। सरपंच अजय नेताम एवं फूलचंद मरकाम ने बृहद आयोजन को सफल बनाने में जिन लोगों ने सहयोग किया है उन सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
- डांस प्रतियोगिता में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए उड़ीसा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कलाकार पहुंचे
दुरस्थ वनांचल ग्राम भुतबेडा में डी.जे डांस प्रतियोगिता में जहां सामूहिक नृत्य में स्वरागिनी रतनपुर बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार 35000 रुपये, युगल नृत्य में पवन हिना रायपुर 12251रूपये, वही एकल नृत्य में एक्स यादव बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार 4251 रुपए इनाम का हकदार बने। सामूहिक युगल एकल नृत्य में पंचम पुरस्कार तक निर्धारण समिति की ओर से किया गया था सभी को नियमों के तहत प्रशस्ति पत्र पुरस्कार राशि के साथ विदाई किया गया। मड़ई मेला के दौरान विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम,फूलचंद मरकाम, ग्राम पंचायत कोचेंगा पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम, कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, गोना सरपंच सुनील कुमार मरकाम, अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम, गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम नेताम, गौरगांव सरपंच चीमन नेताम,शिक्षक पवन ठाकुर जय बिरसा मुंडा युवा संगठन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार मरकाम, उपाध्यक्ष नंदलाल नागेश, कोषाध्यक्ष रविंद्र मरकाम, सचिन जोहर मरकाम, सह सचिव कार्तिक नेताम, पंचायत सचिव कुलदीप मरकाम, मोतीराम नेताम, अजय नेताम,सगरु मरकाम, अशोक मरकाम पुरुषोत्तम यादव, अभिराम यादव, निरंजन यादव, पति राम मरकाम, सुंदर नेताम, मालेश राम ,रेखा नेताम,शकुंतला मरकाम, पायल नेताम,निर्मला मरकाम, केशन्तीन, सावित्री मरकाम सहित क्षेत्र भर के हजारों लोग शामिल रहे।
- डीजे सारंगा की धुन में रातभर हजारों लोगों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया
रात 09 बजे के आसपास भुतबेडा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता शुभारंभ किया इस डांस प्रतियोगिता में लाखो रूपये के प्रदेश के नामचित सारंगा डीजे एंव डिजिटल विद्युत सजावट मंगवाई गई थी जबकि इस गांव में बिजली नही है इसके बावजूद विशाल जनरेटर के माध्यम से रातभर सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए और रातभर प्रदेशभर से पहुचे प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करते रहे, प्रतिभागियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए कहा कि इस दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में जो उन्हे लोगो से प्रेम मिला वह अपने आप में एक मिशाल है और कलाकारों ने क्षेत्र के ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।