Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिवानी राजुका ने की चार्टेड फाइनेंशियल एनालिस्ट की परीक्षा उत्तीर्ण

1 min read
Passed the examination of Chartered Financial Analyst

राजगांगपुर। शिक्षा के क्षेत्र में राजगांगपुर के बच्चों ने लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।नगर के बच्चों ने पिछले कुछ वषों में आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर्स, आइआइटीएन तथा चार्टेड अकाउंटेंट बन कर शहर का नाम जिले समेत पूरे राज्य में रोशन किया है।गत 20 अगस्त को प्रकाशित चार्टेड फाइनेंसियल एनालिस्ट(सीएफए) के परिणाम में राजगागपुर की शिवानी राजुका ने सफलता हासिल कर शहर की पहली सीएफए होने का गौरव हासिल किया है।

Passed the examination of Chartered Financial Analyst

कपड़ा व्यवसायी अनिल राजुका तथा गृहणी ललिता राजुका की पुत्री शिवानी बचपन से ही पढाई में तेज थीं।अपनी प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की शिक्षा स्थानीय डालमिया विद्या मंदिर से प्राप्त कर आगे की पढ़ाई के लिए कोलकाता के शिक्षायतन कॉलेज में दाखिला लिया था।वहां से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ चार्टेड अकाउंटेंट तथा सीएफए की पढ़ाई भी जारी रखी। वर्ष 2016 सीए(इंटर) की परीक्षा पास करने के साथ ही इस वर्ष जून में हुई सीएफए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। आने वाले नवंबर महीने में सीए(फाइनल) की परीक्षा देने के साथ ही अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास जारी रखा है। उनकी इस सफलता पर स्थानीय डालमिया विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा राजगागपुर विकास परिषद के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *