पातालेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
1 min readरिपोर्ट:रघु यादव मस्तुरी
मस्तूरी: शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वच्छता माह के अंतर्गत कांति अंचल राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के रासेयो के सभी स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
जिसमें जयरामनगर मोड़ स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं चौक स्थित आसपास के घास एवं खरपतवार की साफ-सफाई किया गया तत्पश्चात संविधान शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व नगर में रैली निकाली गई जिसमें सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।