खेल स्पर्धाओं से हुआ संचार फेस्ट 2020 का शुभारंभ
1 min readjournalist students
patrkarita University raipur
रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह संचार फेस्ट2020 की शुरूआत सोमवार से खेल स्पर्धाओं से हुआ। स्पर्धा का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनन्द शंकर बहादुर ने किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार संचार फेस्ट की शुुरूआत खेलों से हुई है, खेलों से सभी विद्यार्थियों को एक दूसरे से मिलने का सुनेहरा मौका है। खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति को जीवन की संपूर्णता को समझने का अच्छा मौका मिलता है । मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से जीवन प्रतिस्पर्धा होती है खेल उसे बेहतर करने मे मदद करती है। वही खेल भावना से राष्ट्र को विराट होने में मदद मिलता है। साथ ही संचार फेस्ट के शुभारंभ पर सभी विद्यार्थियों को शुकामनाएं दी।
इस बार संचार फेस्ट की सभी स्पर्धाओं के लिए छात्रों को छत्तीसगढ़ के पंडवानी, सरहुल, करमा और पंथी नृत्य व गायन शैलीयों के नामों पर बांटा गया है। इस मौके पर संचार फेस्ट के संयोजक डॉ. शाहिद अली, खेल प्रभारी आशुतोष मंडावी, डॉ. राजेन्द्र मोहंती, डॉ. नृपेन्द्र शर्मा, डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी , समस्त अतिथि प्राध्यापक व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
पहले दिन में महिला सौ मीटर दौड़ में सरहुल हाउस की रूमाना ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे पर पंडवानी हाउस की अनुभूति व तीसरे स्थान पर करमा हाउस की रेणूका दिवान रही। पुरूष सौ मीटर दौड़ में सरहुल हाउस के बॉबी, पंडवानी के रुपेश वर्मा, पंथी के नवीन कुमार साहू ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चार सौ मीटर पुरूष व महिला रीले दौड़ में पहले स्थान पंडवानी हाउस के रूपेश, राम, विमल, जिगेश्वर दूसरी और करमा की रेणूका दिवान, लीनिमा साहू, वर्षा साहू, महिमा पांडे की टीम नेे पहला स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर सरहुल हाउस की टीमों ने पुरूष व महिला रिले दौड़ में अपना स्थान बनाया।
पुरूष खो-खो स्पर्धा में पंथी हाउस ने पंडवानी को हराया। वहीं महिला खो-खो में करमा ने सरहुल टीम को हराया। साथ ही शतरंज व कैरम स्पर्धा भी आयोजित हुई। मंगलवार से कबड्डी, बेडमिंट आदि स्पर्धाओं का आयोजन होगा।