आदिवासी समाज के संरक्षक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह कोमर्रा का निधन, जिले में शोक की लहर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- आदिवासी समाज और कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति
गरियाबंद । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं आदिवासी समाज के संरक्षक महेश्वर सिंह कोमर्रा के आकस्मिक निधन की खबर लगते ही पूरे गरियाबंद जिले में शोक की लहर देखने को मिल रही है। लोगों ने इसे कांग्रेस और आदिवासी समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया है, देवभोग मुगझर निवासी श्री कोमर्रा लगभग 89 साल के उम्र में आज सुबह अंतिम सांस ली, उनके गृह ग्राम में आज 19 दिसंबर 2025 शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ज्ञात हो कि महेश्वर सिंह कोमर्रा शासकीय नौकरी से त्यागपत्र देकर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में भी उतर चुके हैं और ब्लॉक कांग्रेस देवभोग अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक पार्टी का सेवा कर पूरे क्षेत्र में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्य किया है। जमीनी स्तर के ऐसे नेता थे कि पार्टी संगठन को मजबूत करने गांव गांव साइकिल से दौरा करते थे जिसके कारण उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए उन्हें कांग्रेस संगठन में कई बड़े पदों की जिम्मेदारी समय समय पर सौंपी गई थी। और तो और अखिल भारतीय केंद्रीय अमात गोंड आदिवासी समाज के संरक्षक , सलाहकार, मार्गदर्शक के रूप में लगातार समाज के विकास में अपना योगदान दे रहे थे।
श्री महेश्वर सिंह कोमर्रा के आकस्मिक निधन से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में शोक की लहर देखने को मिल रही है और इसे कांग्रेस के साथ आदिवासी समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताई गई है, कांग्रेस के नेताओं एवं आदिवासी समाज के लोगों ने उन्हें अपना विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है। श्री महेश्वर सिंह कोमर्रा वरिष्ठ आदिवासी एवं कांग्रेस नेता लोकेंद्र सिंह कुमार के पिता थे।
