मैनपुर थाने में शांति समिति की बैठक में पहुंचे बड़ी संख्या में लोग
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना में सोमवार को दोपहर 12 बजे गणेश उत्सव पर्व एवं मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित किया गया। बैठक में नगर सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी पुलिस आशीष कुंजाम ने कहा कि गणेश उत्सव और मोहर्रम का पर्व परंपरा अनुसार मनाया जाये पुलिस द्वारा इस दौरान शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिये नगर व चैक चैराहो में पुलिस के बल तैनात किये जायेंगे। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से सुझाव मांगें तो बैठक में उपस्थित लोगों ने मैनपुर क्षेत्र में सभी त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर मनाने की बात कही।
आगे भी इस परंपरा को कायम रखने की बात बैठक में लोगों ने कही है। इस मौके पर तहसीलदार पीडी लकड़ा, थाना प्रभारी संतोष भुआर्य, व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन, अशोक दुबे, संजय गुप्ता, वली मोहम्मद धनाड़ी, आलोक गुप्ता, रूपेश कश्यप, जाहीद रजा, गोलू मेमन, नोहर पटेल, प्रवीण बाम्बोड़े, गफार मेमन, हुलार ठाकुर, सुनील पटेल, अरूण यादव, एएसआई भागवत कंवर, अजय सिंह, प्रेमशंकर ठाकुर, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, कन्हैया यादव सहित बड़ी संख्या मे नगर व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।