मुख्यमंत्री जन चैपालों के लंबित मामलों का प्राथमिकता से करें निराकरण: कलेक्टर
1 min readबलरामपुर । संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने समय-सीमा की बैठक ली। समय-सीमा की बैठक में उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात् जिला एवं जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनचैपालों के लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निराकरण कर सूचित करने को कहा। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, धान खरीदी, जैव विविधता प्रबंधन समिति, वनों के सामुदायिक प्रबंधन जैसे विषयों पर उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात् आयोजित होने वाले प्रथम सम्मिलन तथा जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश संबंधित पीठासीन अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के नियमावली के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चैपाल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली तथा लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज के निर्माण में हो रही देरी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में अब तक हुई प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली तथा योजना को सफल बनाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने शिशुवती महिलाओं को दिये जाने वाले गर्म भोजन के मीनू के बारे में भी चर्चा की तथा नियमित रूप से इसका आंकलन करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को अधिक से अधिक मात्रा में पैरा संग्रहण करने तथा उनका उचित रख-रखाव करने के निर्देश दिये। आगामी दिनों में गोठानों में पशु आहार के लिए पैरा की आवश्यकता होगी, इसलिये पैरा संग्रहण के कार्य को गति दें। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टा धारकों का किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जैव विविधता प्रबंधन समिति तथा सामुदायिक वन प्रबंधन, वन अधिकार पट्टे हेतु नवीन आवेदन के प्रारूप के बारे में जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस. ने जिला खनिज न्यास निधि से होने वाले निर्माण कार्यों के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उसे निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों की जानकारी देने के साथ ही यदि निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् आबंटित राशि शेष है, तो उसे कार्यालय को वापस करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।