Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टीके में अव्यवस्था से नाराज लोगों ने विधायक को घेरा, मीडियाकर्मी रिकॉर्ड करने लगा तो मोबाइल पर ही झपट पड़े विधायकजी

1 min read
  • करीब ८ बजे सुबह की घटना है जब विधायक विकास उपाध्याय को लोगों ने घेरा

रायपुर। आज पं. दीनदयाल ऑडीटोरियम में टीकाकरण शिविर के दौरान काफी अव्यवस्था फैल गई थी। यह अव्यवस्था पहले दिन भी था जब द नई दुनिया ने प्रमुखता से खबर लगाया था। आज भी कुछ वैसा ही हुआ। इस दौरान पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय भी वहां पहुंचे। टीकों की कम मात्रा आने के कारण सुबह साढ़े 5 बजे से आने वाले दर्जनों लोगों की टीका नहीं लग पाया जिससे लोगों में काफी आक्रोश था। सुबह आठ बजे तक आम लोगों को टीका लगाने की लाइन इनआईटी तक पहुंच गई थी।

https://youtu.be/PUDuMXYAwlU

विधायक को देखते ही लोगों ने घेर लिया। बार बार यही बात कर रहे थे कि आपके Cm और आपकी सराकर फेसबुक और सोशल मीडिया में बड़े बड़े दावे करती है जबकि असलियत में व्यवस्था ठप है।

इस दौरान वहां मीडिया कर्मी भी कवरेज के लिए पहुंचे। एक ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में शूट करना शुरू कर दिया। अचानक विधायक की नजर मोबाइल पर पड़ी तो कुछ देर के लिए बिफर गए और मीडियाकर्मी पर झपट पड़े। जिससे मीडिया कर्मी का मोबाइल जमीन पर गिर गया। किसी ने जब उन्हें बताया कि वो एक चैनल का रिपोर्टर है तब विधायक को लगा कि गलत हो गया। बार बार कहने लगे
मुझे पता नहीं था मीडिया वाले हो, मैं सोचा आम पब्लिक हो… खैर कुछ देर बाद मामला शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *