Recent Posts

January 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को यादव समाज के लोगों ने मुलाकात कर मैनपुर आने का दिया निमंत्रण

People met and invited to come to Mainpur

मैनपुर। सर्व यादव समाज मैनपुर द्वारा आगामी दिनों में मैनपुर में विशाल दिपावली मिलन समारोह एवं मातर महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें मैनपुर सर्व यादव समाज के लोगों ने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता संजय नेताम के नेतृत्व मे गृहमंत्री एवं गरियाबंद के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात कर उन्हे मातर महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिये हैं।

People met and invited to come to Mainpur

यादव समाज के लोगों ने गृहमंत्री से समाज द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बारे में अवगत कराया और मंत्री को मैनपुर आने का निमंत्रण दिया है जिस पर मंत्री ने मैनपुर जल्द आने व मातर महोत्सव में शामिल होने यादव समाज के लोगों को आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से चेतन सिंह यादव, हरचंद यादव, निर्मल यादव, सुकदेव यादव, अशोक यादव, गैंदू यादव, घनश्याम यादव  दयाराम यादव, निर्मल यादव, हरिश्चन्द्र यादव, दीपक यादव, सुकराम यादव, जनक यादव, अवधराम यादव, दयाराम, मनाराम , कमल , आशाराम, रघुवार यादव, हेमराज यादव, नरेश यादव, गज्जु यादव, खामसिहं यादव , सहित सर्व यादव समाज के लोगो ने गृहमंत्री से मुलाकात कर मैनपुर आने का न्यौता दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *