Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन अधिकार पट्टा की मांग को लेकर बेहराडीह के कमार जनजाति के लोगों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

People of Kamar tribe met Chief Minister

क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया मुख्यमंत्री
मैनपुर। मैनपुर बोईरगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम बेहराडीह से बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण राजधानी रायपुर पहुंचकर  जनचौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर बेहराडीह ग्राम पंचायत में 1986 से काबीज कमार परिवार को वन अधिकार पत्र प्रदान करने की मांग की।

People of Kamar tribe met Chief Minister

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम बेहराडीह में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के 30 कमार परिवार सन 1986 से जमीन पर काबीज है, लेकिन उन्हे अब तक वन अधिकार पटट नहीं दिया गया है, जिन्हे तत्काल वन अधिकार पटट उपलब्ध कराया जाए साथ ही ग्राम व क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कमार समाज के गांडाराय सोरी, लखन सिहं, नंदुराम कमार, रघुनाथ कमार, लालसिह कमार, सुमित्रा बाई कमार, शांति बाई कमार, जगमोहन बीसी , बाबूलाल सोरी, संन्तुराम, सोपसिंग, चन्दरसिंह, सुकराम, रतिराम, जगतुराम,  महादेव कमार, हेमलाल, श्रीराम,रायसिहं , हजारूराम, भोजलाल बोधनी बाई , बीरोबाई सहित बड़ी सख्या में कमार समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *