मैनपुर क्षेत्र के लोगों से बहुत सम्मान मिला – ठाकुर
सचिव संघ ने दी सीईओ रविराज ठाकुर को विदाई
मैनपुर। ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एंव डिप्टी कलेक्टर रविराज ठाकुर के स्थानांतरण होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया और उन्हे साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान मुख्य कायर्पालन अधिकारी रविराज ठाकुर ने कहा कि जनपद पंचायत मैनपुर क्षेत्र में वे पिछले ढाई वर्षों से पदस्थ थे और इस क्षेत्र के लोगों से उन्हे बहुत सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के काफी संभावनाएं हैं। इस दौरान सचिव ंसघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रेमलाल धुव ने कहा कि मुख्यकायर्पालन अधिकारी रविराज ठाकुर ने सभी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर हमेशा सजग रहते थे। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर जहां भी परेशानी आती थी सीईओ द्वारा सभी सचिवों को मार्ग दर्शन देते थे। इस मौके पर ग्राम पंचायत संचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष पे्रमलाल धु्रव, उपाध्यक्ष कैलाश ठाकुर, त्रिवेन्द्र नागेशए रामेश्वर धु्रव, दशरू राम जगत, लक्ष्मीनाथ धु्रव, संतोष गुप्ता, अशोक मोंहन्ती, ओमप्रकाश कोमर्रा, सुन्दर लाल खरे, तुकाराम नायक, अब्दलु सलाम खान, हुलार यदु, कैलाश यदु, भुवेन्द यदु, बसंत सिंह, पुस्तम नागेश, उपेन्द्र नेताम, जलन्धर राजपूत, दु्रप सिंह सोनवानी, भोजनाथ, शिवकुमार, कुरसोराम, सत्य रंजन, हंसराज, पुरूषोत्तम सोम, पुसउ राम, घनश्याम नागेश, गौरीशंकर यादव, शालिक पटेल, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख सहित बडी संख्या मे सचिव संघ के सदस्य उपस्थित थे।