सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिले-पीलेश्वर सोरी
- न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
- कमार ग्राम तुहामेंटा में वजन त्यौहार मनाया गया
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 08 किलोमीटर दुर विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी ग्राम तुहामेंटा स्थित आंगनबाडी केन्द्र में वजन त्यौहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, सरंपच अजुंलता नागेश, उपसरपंच धरमीन सोरी, लोकेश नागेश, ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान आंगनबाडी में पढाई करने वाले सभी बच्चों को वजन नाप किया गया। कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा बच्चों एंव गर्भवती माताओं के कल्याण के लिए अनेक योजना संचालित किया जा रहा है।
इन योजनाआें का लाभ सभी क्षेत्र के लोगो को मिलना चाहिए। इस मौके पर सुपरवाईजर नीता अयोध्या, आगनबाडी कार्यकर्ता लक्ष्मी नेताम, पूर्णिमा, सुभद्रा,राम बाई सोरी व ग्रामीण एंव बच्चे उपस्थित थे।