रायपुर पुलिस के ‘हर हेड हेलमेट’ अभियान का लोगों ने किया स्वागत
रायपुर। आज कालीबाड़ी स्थित यातायात कार्यालयए रायपुर में एसएसपी श्री आरिफ शेख, एडिशनल एसपी शहर श्री प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी अमृता सोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, एमआर मंडावी व उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक विंध्याराज ने पुलिस विभाग के हर हेड हेलमेट अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान नागरिकों को परिवहन नियमों एवं दुपहिया चालकों को हेलमेट के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से एसएसपी आरिफ शेख द्वारा शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने रायपुर जिले में दुपहिया चालकों को सोशल मीडिया द्वारा आमंत्रित कर उन्हें पुराने हेलमेट के बदले नये और मानकों के अनुसार मजबूत हेलमेट प्रदान किये।
एसएसपी आरिफ शेख के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में जिले की जनता बड़ी संख्या में शामिल हुई जिसमें दुपहिया वाहन चालकों के पुराने हेलमेट बादल कर उन्हें नये मानक अनुसार हेलमेट प्रदान किये गये हैं। आरिफ शेख से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि हेलमेट के प्रति जिले की जनता में जागरूकता तो है मगर हेलमेट के चयन में वे सस्ते हेलमेट को चुनते हैं जो कमजोर होने की वजह से असुरक्षित होते हैं। इस अभियान में पुलिस विभाग ने ऐसे दुपहिया चालकों के हेलमेट बदल कर उन्हें मजबूत हेलमेट दिए हैं जिससे न केवल वे इसका उपयोग करेंगे बल्कि अन्य परिचितों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस अभियान में लोगों को अपना पुराना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की एक फोटोकॉपी के साथ कालीबाड़ी स्थित यातायात थाने पहुँचना थाए यहाँ पुलिस विभाग द्वारा उनका पुराना हेलमेट बदलकर 100 लोगों को नया और मजबूत हेलमेट प्रदान किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने हेलमेट वितरण के उपरांत जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी निजी व शैक्षणिक संस्थाएं इस हेलमेट को गंभीरता से लेते हुए अपने कमर्चारियों को हेलमेट वितरण करें व उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य करें साथ ही इस अवसर की तस्वीरों को रायपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर शेयर भी करें जिससे उन्हें पुलिस द्वारा सम्मानित कर जनता के समक्ष जागरूक नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।