Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तालचेर नगर पालिका के हरकत से लोग हुए हलकान 

1 min read
  • रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 
  • हिंगुला मंदिर प्रवेश द्वार पर कचरा उठाने वाला ट्राली रखने पर लोगों में आक्रोश 

अंगुल । जिले के कोयला नगरी तालचेर टाउन के वार्ड नंबर 3 में एक अजीब दृश्य देखने को मिला है l वार्ड नंबर 3 में राजकीय शासन समय से मां हिंगुला देवी की एक मंदिर अवस्थित है l लिहाजा मंदिर के प्रवेश द्वार हेतु मुख्य मार्ग के किनारे सुसज्जित द्वार एक भक्जनों के द्वारा बनाया गया है लेकिन तालचेर नगरपालिका के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते आसपास के परिवेश खराब हो रहा है l लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। पता चला है कि मुख्य द्वार के किनारे नगरपालिका के कचरा उठाने वाला ट्रॉली आदि रखा गया है l जिस के चलते मंदिर आने वाले लोगों के ऊपर और साथ में परिवेश में गंदगी फैल रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि करीबन 2 महीने से ऐसी हालत चल रही है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर कचरा उठाने वाला ट्रॉली नहीं रखनी चाहिए l उल्लेखनीय है कि मंदिर के प्रवेश द्वार के अंदर एक बालिका प्राथमिक विद्यालय एवं नगरपालिका के टाउन हॉल भी अवस्थित है , फिर भी तालचेर नगरपालिका के ऐसी गैर जिम्मेदाराना रवैया सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है l नगरपालिका के अफसरों को पूछने पर कोई खास जवाब नहीं देते हैं। सभी का कहना है कि नगरपालिका के स्थाई कार्यवाही अधिकारी नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। इस बात को लेकर सभी ने अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं l इस विषय पर प्रशासन तथा सरकार की ओर से ध्यान देने की जरूरत है ।