मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश का आभार व्यक्त करने रायपुर पहुंचेंगी जनता – रामकृष्ण
मैनपुर। आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की कांगे्रस सरकार आदिवासी किसानों और गरीबों की हितैषी है। मैनपुर क्षेत्रवासियों के वर्षों पुरानी मांग मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबदं जिला मुख्यालय में कर क्षेत्र के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है, जिससे मैनपुर क्षेत्र के लोगो मेंं भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जल्द ही क्षेत्रवासी राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करेंगे। श्री ध्रुव ने आगे कहा कि जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनी है।
गांव, गरीब, किसान आदिवासी सभी वर्गों के हित और विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। 2500 रूपये में समर्थन मूल्य धान खरीदने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार यहां के परम्पराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हरेली, तिजा, विश्व आदिवासी दिवस में अवकाश घोषित किया ताकि लोग अपनी प्राचीन विरास्तों एवं अपनी धरोहरों से जुड़ सके। श्री धुु्रव ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र के लोग वर्षाें से मांग कर रहे थे कि मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा दिया जाए, क्योंकि मैनपुर से 80 किलोमीटर दूर देवभोग में राजस्व अनुविभाग कार्यालय होने के कारण इस क्षेत्र के लोगोें को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूरी अधिक होने के कारण लोगों को आने जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समय के साथ आर्थिक समस्याओं से जुझना पड़ रहा था। इस गंभीर समस्या की ओर कांगे्रस के भूपेश सरकार ने क्षेत्रवासियों की परेशानियों को महसूस करते हुए मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा दिया। इंदागांव को उपतहसील का बनाने की घोषणा किया है जिससे पूरे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में लोगों में भारी उत्साह देखी जा रही है और जल्द ही क्षेत्रवासी राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त करेंगे ।