हरित ऊर्जा के विकास के लिए एक अभियान संग होगा जनांदोलन : प्रधान
1 min readस्वच्छ, हरित व समृद्धिकारक ऊर्जा साधनों के विकास को पेट्रोलियम व स्वास्थ्य मंत्रालय एकजुट
राउरकेला। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में विश्व जैव ईंधन दिवस का उद्घाटन किया। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में यूज्ड कुकिंग आॅयल (उपयोग में लाए जा चुके खाद्य तेल) से बायो फ्यूल (जैव ईंधन) बनाने के विशेष अभियान रुको ( रिसाइकिल यूज्ड कुकिंग आॅयल) अभियान शुरूकिया गया।
इस अभियान में पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ खाद्य नियामक एफएसएसएआई की अहम भूमिका होगी। दअरसल एफएसएसएआई जहां होटल, रेस्टोरेंट एवं स्ट्रीट फूड वेंडर्स को बार बार एक ही तेल के इस्तेमाल को कम करने के लिए जागरूक करेगा। वहीं इस यूज्ड कुकिंग आॅयल को एकत्र कर रिसाइकिलिंग के द्वारा बायो फ्यूल बनाया जाएगा। रुको के कई फायदे हैं। एक बार प्रयोग में लाए गए खाद्य तेल यूज्ड कुकिंग आॅयल को दोबारा खाने में इस्तेमाल नहीं करने से जहां स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिलेगी वहीं उसकी रिसाइकिलिंग से जैव ईंधन का विकास होगा। यानी जीवाश्म ईंधन के आयात में निर्भरता कम होगी। वहीं स्वच्छ ईंधन के उत्पादन बढ़ने से कार्बन उत्सर्जन को लेकर भारत अपनी वैश्विक प्रतिबद्धता को भी हासिल कर सकेगा।
स्वच्छ, हरित, सेहतमंद और समृद्धिकारक ऊर्जा साधनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम और स्वास्थ्य मंत्रालय एकजुट हुए हैं। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में हरित ऊर्जा के विकास को एक अभियान और जन-आंदोलन बनाया जाएगा। इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार जैव ईंधन (बायो फ्यूल) एथेनॉल, टू जी एथेनॉल, बायो डीजल और सीबीजी के उत्पादन को बढ़ावा देकर सरकार देश की इकोनॉमी को गैस आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में अग्रणी बनाना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार में हरित ऊर्जा की बड़ी भूमिका होगी।