नीरज के नेतृत्व में अमिलिया विसुई में मनाई गई फूलन देवी जयंती
1 min readमोस्ट कल्याण संस्थान की अपील पर 31 अगस्त तक अनवरत चलेगा जयंती कार्यक्रम
सुलतानपुर – UP
आज दिनाँक 22-08-2020 को विकास खण्ड जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत अमिलिया विसुई गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में ठेकेदार नीरज निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि समाज को शिक्षित और जागरूक करने तथा मान-सम्मान के लिए संघर्ष करने वाले मोस्ट समाज के असली नायक हैं। आने वाले समय में समाज ऐसे नायकों को नमन करेगा।
डिप्टी डायरेक्टर “बौद्धाचार्य” राजकुमार गौतम ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी की जयंती के माध्यम से समाज में जन्मे महान विभूतियों के संदेशों से मोस्ट समाज को अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है। जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि बच्चियों में आत्मबल और स्वयं सुरक्षा में सक्षम बनाने के लिए वीरांगना फूलन देवी के जीवन संघर्ष से अवगत कराया जाएगा।
जयंती समारोह में पिंटू निषाद, मुकेश निषाद, लालजी, रिंकू, लालबहादुर निषाद, नीरज ड्राइवर, राकेश, विश्वनाथ निषाद, अनिल निषाद, अमृतलाल निषाद, नीरज निषाद, रमेश निषाद, घनश्याम निषाद, शिवनाथ निषाद, महादेव निषाद, नीलेश निषाद, सतीश निषाद, सूरज निषाद, शैलेंद्र निषाद, अरुण निषाद, शिवबक्श निषाद, अयोध्या प्रसाद निषाद, राम सरवन निषाद, विद्या प्रकाश निषाद, राम गरीब निषाद, गुड्डू निषाद, अच्छेलाल निषाद, लालजी निषाद, अमरजीत निषाद, बुडारी राम निषाद, रामदेव निषाद, रमाकान्त निषाद, आकाश निषाद, राम सहाय निषाद, बिंद्रा प्रसाद निषाद, चंद्रभान निषाद, भइयाराम, सूरज निषाद, दिनेश, गुड्डू निषाद, झुनशुख निषाद, संतलाल निषाद, सिंटू, अमरजीत निषाद, साजन निषाद, हीरालाल निषाद, राजनारायण निषाद, निकऊ, रामदत्त निषाद, सियाराम निषाद, दिनेश निषाद, राजकुमार, विनोद निषाद, इन्दल निषाद, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।