दशगात्र कार्य क्रम मे जाते पिकअप पल्टी, 38 जख्मी 6 की हालत गंभीर
1 min read- पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह ठुंसठुंस कर लोग किशनपुर जा रहे हैं, शासन प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में और कोई बड़ा गंभीर हादसा ना हो
- शिखा दास, पिथौराम- हासमुंद
मालवाहक पिकअप वाहन में भर कर एक दशगात्र के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की वाहन नगर के समीप टप्पा के पास पलट गई। घटना में करीब 38 ग्रामीण घायल हो गए। इनमे से 6 गम्भीर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमोपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है। शेष घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ललित प्रधान पिता संकर्षण प्रधान उम्र 60 वर्ष निवासी दुरुग्पाली ने बताया कि थाना पिथौरा के तहत आज प्रातः 9:30 सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पलट गई. घटना में कुल 38 ग्रामीण घायल हो गए इनमे 2 बच्चे भी शामिल है।
अपराध क्रमांक 288 / 22 धारा 279 337 मे प्रकरण दर्ज प्रार्थी- ललित प्रधान पिता संकर्षण प्रधान उम्र 60 वर्ष निवासी दुर्ग पाली थाना पिथौरा घटना दिनांक समय एवं स्थान- दिनांक 11 दिसंबर के प्रातः 9:30 सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पिथौरा आरोपी- वाहन क्रमांक सीजी 0 6 जी जे 9602 का चालक ओमकार यादव पिता संतराम उम्र 30 वर्ष निवासी सोनासिल्ली प्रार्थी एवं करीब 35 पुरुष महिलाएं दशगात्र में अश्वनी भोई निवासी उरईदादर उड़ीसा के यहां उनकी मां का देहांत होने के कारण दशगात्र में जा रहे थे।
पिथौरा के सभी मार्गों से ओवरलोड पिकआप बेखौफ जाते हुए कभी भी देखा जा सकताहै । पुलिस की उदासीनता किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण भी हमेशा दुघर्टनाओं की आशंका बनी हुई है।