Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा। रोजगार गारंटी योजना में अपनों का नाम जोड़कर गड़बड़ी

1 min read

Shikha Das, mahasamund

पिथौरा। रोजगार गारंटी योजना में अपनों का नाम जोड़कर बगैर काम कराए ही भुगतान कर गड़बड़ी करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद जनपद पंचायत द्वारा गठित जांच कमेटी ने फर्जी नामो को भुगतान सूची से हटा दिया था, परन्तु ग्राम की रोजगार सहायिका द्वारा ग्रामीणों को धमकाने की खबर मिल रही है।
जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत स्थित ग्राम घोंच की रोजगार सहायिका द्वारा ग्रामीणों को धमकाना महंगा पड़ गया है। कोविड-19 के तहत ग्रामीणों के लिये चलाये जा रहे रोजगार गारंटी कार्य मे फर्जीवाड़ा उजागर कर हटाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्राम के 175 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच की मांग की गयी है।

शिकायत के बाद जनपद पंचायत द्वारा एक 5 सदस्यीय टीम जांच हेतु गठित की गई थी।जांच के दौरान उपयंत्री शालू ऐरन द्वारा चल रहे निर्माण कार्य को 27 मई को देखा और इसमें फर्जी रूप से चढ़ाये गये नामों को देख उन्होंने इन फर्जी नामो को कटवा दिया और आगे से गलती न करने की चेतावनी दी गयी।जबकि शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि रोजगार सहायिका अपने पति के साथ आकर घमकाती है और सही मापदंड अनुसार कार्य करने के बावजूद हमारे मजदूरी में कटौती करती है।अपने चहेतों का नाम बिना काम किये मस्टररोल में दर्ज कराया गया था।,जिसे जांच पश्चात उपयंत्री ने काट दिया है। रोजगार सहायक का रवैया देख कर ग्रामीणों ने तत्काल रोजगार सहायक को घोंच से हटाने की मांग की है।यदि रोजगार सहायिका को तत्काल नहीं हटाया गया तो आगे आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामीणों ने कही है।ज्ञात हो कि अनेक स्थानों से रोजगार गारन्टी में फर्जीवाड़ा की शिकायतें लगातार सुनने में आ रही है।ग्राम पिरदा में किसी निर्माण कार्य में बिना कार्य कराये रुपया निकाल लिया गया था।जांच होने पर पुनः राशि जमा करने की बात सामने आयी थी,जिसकी विस्तृत जांच कराये जाने की आवश्यकता है,ताकि दोषी सामने आ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *