छिन्दौली बेल्डीह में भालू के शिकारी पकड़े गये, पिथौरा वन विभाग की कायॆवाई, करंट से मारे गये दो
1 min read
Sikha Das, Mahasamund
पिथौरा वन विभाग की कायॆवाई, करेँट से मारे गये दो भालू
3 अगस्त की घटना पर स्वयमD.F.O श्री मयँक पाण्डे महासमुँद / सहित

SDO श्री चन्द्रकान्त टिकरिहा/ व रेँजर यु आर बसन्त घटनास्थल पहुँच कर जायजा लिये व मागॆदशॆन दिये । सुरेश नवरँग DOG SQUAD प्रभारी अचानकमार द्वारा टीम के साथ तलाशी में बरामदगी कोरोना महासँक्रमण काल में बेखौफ लोगों में वन्य प्राणी के शिकारियो का नाम भी जुड़ गया हैं। छिन्दौली व बेल्डीही ग्राम के 4 शिकारी पकड़ कर माननीय न्यायालय पेश किये गये । वन्य प्राणी शिकार जीआई तार द्वारा ग्राम छिन्दौली से कक्ष क्रमांक 228 तक विद्युत करेँट था. प्रवाहित 1 मादा व 1 नर भालू मृत शिकारी गिरफ्तार.