Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा – भीषण कार दुर्घटना, 2 की मौत , 3 घायल

1 min read
Pithora - Horrific car accident, 2 killed, 3 injured

पिथौरा (महासमुँद) शिखादास

भीषण कार दुर्घटना, 2 की मौत , 3 घायल

“AIR FORCE GROUP CAPTAIN (NAGPUR) AMRESH MOHNTO बाल बाल बचे “

AIR FORCE CAPTAIN की पत्नी की व 1 ग्रामीण की दर्दनाक मौत

राष्ट्रीय राज मार्ग 53 मुराई धोवा नाला के पास तेज रफ्तार कार BYKE सवार को बचाने के चक्कर मे हवा की गति में उड़ कर खेत मे जा गिरी । कार मे चार लोग थे सवार ,एक महिला की हुई दर्दनाक मौत अन्य तीन गंभीर रूप से घायल, सभी को पिथौरा के सरकारी अस्पताल लाया गया,,कार, झारखंड का बताया जा रहा ।

कार मे चार लोग थे सवार ,एक महिला की हुई दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही अन्य तीन गंभीर रूप से घायल, सभी को पिथौरा के सरकारी अस्पताल लाया गया । जानकारी मिलते ही पिथौरा पुलिस ने तुरन्त AMBULANCE की मदद से HOSPITAL पहुँचाया ।

कार मोटरसाइकल सवार बचाने के चक्कर मे १५० फ़िट रोड के किनारे लगे लोहे के ऐंगल में चली फिर खेत में जा गिरी ।पिथौरा के पास सड़क हादसे के शिकार लोग नागपुर के वायुसेना नगर के रहने वाले हैं तथा कार चालक एयर फोर्स मे GROUP CAPTAIN नागपुर मे पदसथ है ।

अमरेश मोहँतो पिता D.D.MOHANTO
मोटरसाईकल सवार को बचाने के प्रयास मे भीषण दुर्घटना का शिकार हुए
सपरिवार । पत्नी GITANJALI MOHANTO की घटना स्थल पर मौत ।दो बेटी गंभीर रूप से घायल । रायपुर रेफर । बाईक सवार ग्राम सरकड़ा के शिवकरण यादव 50वर्ष की भी इलाज के दरमियान मौत हो गई पिथौरा अस्पताल में ।

AIR FORCE GROUP CAPTAIN
अमरेश मोहन्तो (50वर्ष ) अपनी पत्नी GITANJALI ( 45वषॆ ) व 2 बेटियो के साथ नागपुर से केऊँझर उड़ीसा जा रहे थे ।
साथ में बेटी ARCHITA PRIYADARSHINI 25वषॆ व AMDINA PRIYADARSHINI 27वर्ष थे । दोनों गँभीर रूप से चोटिल होने से रायपुर रेफर किया गया ।

GROUP CAPTAIN AMRESH MOHANTO को कुछ नही हुआ पुलिस ने दी जानकारी सँभवत: AIRBAGने सुरक्षा कवच का काम उनके लिये किया । AMRESH MOHANTO NAGPUR में पदस्थ हैं । इस दुखद हादसे ने नगर को गमगीन कर दिया आज 12 बजे दिन की घटना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *