Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा- महासमुँद- काँग्रेस का घोषणा पत्र जलता रहा

1 min read
Pithora - Mahasamund - Congress's manifesto kept on burning

घन्टो बाद 1vedeo व 1फोटो देखकर पुलिस को पता चला
क्या कानून से ऊपर भाजपा मण्डल अध्यक्ष व उसके प्रदर्शनकारी सदस्य?
पुलिस की cleanchit से उपजते सवाल

पिथौरा- महासमुँद/ शिखादास

कोरोना महामारी के बीच विरोध प्रदर्शन, हड़ताल, रैली आदि की अनुमति नही होने के बावजूद भाजपा पिथौरा मंडल के अध्यक्ष नरेश सिंघल के नेतृत्व में घोषणा पत्र को आग के हवाले कर प्रदर्शन किया गया। क्या यह लॉक डाउन का उल्लंघन नही? प्रदर्शन कर रहे सभी नेता उल्लंघन के दोषी है। किसी भी प्रदर्शन ,रैली, हड़ताल आदि के लिए राजनीतिक दलों को सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है। प्रदर्शन सांकेतिक रूप से घर पर ही कर सकते थे किंतु बाहर आकर किया गया प्रदर्शन लॉक डाउन का उल्लघन ही माना जायेगा ?

थाना पिथौरा SDOP MR PUPLESH PATREY व TI स्वणॆकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पिथौरा थाना में स्थानीय भाजयुमो नेता सतप्रित उर्फ विक्की सलूजा के विरुध्द भा द वि की धारा 188 ,269 ,270 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।

बाकी पदाधिकारियों पर पुलिस प्रशासन मेहरबान क्यों पूछने पर TI श्री स्वणॆकार ने कहा कि “मुख्य आयोजक भाजयुमो जिला महामंत्री ही था इस कारण उस पर ही धारा लगायी गयी । जब BUS STAND उसको घर पर पकड़ने
गये तब भनक लगने पर वह टप्पा सेवईया से फरार हो गया ।
जबकि भाजपा मँडल अध्यक्ष नरेश सिँघल के नेतृत्व व बयानबाजी मीडिया में प्रमुखता से हैं अतः मण्डल अध्यक्ष भी पूर्ण रूपेण जिम्मेदार हैं पर बाकी लोगों पर कार्रवाई या धारा न लगने की बात पर पुलिस की कायॆशैली चर्चा में हैं? व गोलमोल REPLY हैं । TI व SDOPदोनों ने अपने बयान में बताया कि थाना से कोई PERMITTION नही लिया ना सूचना दिये ।

SDM MR MARKAM ने कहा कि उनसे कोई PERMITTION इन BJP नेताओं ने नही लिया ? क्या धारा144 / कोरोना ACT में बाकी लोगों पर आप कानूनी कायेवाई करेगे तोSDM ने कहा मैं नही लगा सकता पुलिस ही कर सकती हैं ।

बहरहाल कल 28/5/ को 4बजे से 4;30 के बीच BJP ने घोषणा पत्र फूँका पर स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नही लगी?
पुलिस का कहना है कि देर शाम 1VEDIO व 1PHOTO SOCIAL MEDIAमे वायरल होने के बाद देर शाम रात तक पुलिस को पता चला ।

सत्ता पक्ष का घोषणा पत्र जला कायॆवाई मे BLOCKअध्यक्ष पर मेहरबान पुलिस, सत्ता पक्ष की चुप्पी भी चर्चा में गर्म हैं?

खैर LOCK DOWN /कोरोना सँक्रमण महाकाल में 144धारा /नियमों का उलंलघन ,क्या कानून से ऊपर हैं ये घोषणा पत्र जलाने वाले भाजयुमो के नेता ।

फरार वSURRENDER पुलिस की डायरी के स्थायी शब्द से बन गये

एक परम्परा सी चल पड़ी हैं इस शहरAREAमें कि फरार हो जाने का बयान पुलिस देने के चँद घण्टो या कूछेक दिन में खबर आती हैं कि SP OFFICEमें SURRENDER हो गया फरार व्यक्ति!
इसका जवाब भी किसी के पास नही कि ये परम्परा क्यों चल पड़ी?
धारा लगते ही SP OFFICEमें SURRENDER की तैयारी में लग जाते हैं मानो पिथौरा थाना में SURRENDAR होना अपमानजनक और SP OFFICE में SURRENDER होना सम्मानजनक व बाहुबली होना प्रदर्शित हो रहा हो ।
खैर प्रशासन को
इस परम्परा को खत्म करने की कवायद हेतु कसावट लानी ही पड़ेगी ।

कल के LOCKDOWN के उल्लंघन कर घोपणा पत्र जलाने वालों में अशोक चौधरी डुलीकेशन साहू मिक्की डड़सेना रामधीन सिन्हा योगेश सिन्हा भी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *