Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

PITHORA MAHASAMUND – नियमित रुप से सेनेटाइज करने की मांग

1 min read

SHIKHA DAS, PITHORA MAHASAMUND
आज तक नही हुआ SANITIZER SPRAY 4 माह से बाँट जोटते रह गये रहवासी ।

पिथौरा नगर से लगे वार्ड पानी टंकी के पीछे मोहल्ले और लाखागढ़ तालाब से लगे रहवासियों ने नगर पंचायत पिथौरा की ओर से नियमित रुप से सेनेटाइज और साफ सफाई करवाने की मांग उठाई है।

चूंकि यह मोहल्ला पिथौरा नगर पंचायत से लगा है, जो कि सरकारी सोसाईटी तक नगर पंचायत की सीमा क्षेत्र में आता हैऔर इसके विपरीत पानी टंकी के पीछे वाला एरिया वासुदेवपारा लाखागढ़ ग्राम पंचायत में आता है। WARD 16/ 15 /17/18 /

पर यह एरिया पिथौरा नगर पंचायत और लाखगढ़ ग्राम पंचायत को जोड़ता है, और इस रास्ते से काफी लोग नगर पिथौरा की ओर आवगमन करते है। जिससे मुहल्ले के लोगों में संक्रमण का हमेशा खतरा पैदा हो गया है।

नगर पंचायत द्वारा पानी टंकी तक तो सेनेटाइज किया जाता है, परंतु उक्त मुहल्ले में सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। जबकि संभावित जोखिम का खतरा पिथौरा नगर पंचायत को भी इस क्षेत्र से है। क्योंकि इस रहवासी एरिया में तालाब भी है। जहां ग्राम और नगर के अधिकांश रहवासी पेयजल और निस्तारी कार्य के लिए इसी मोहल्ले के रास्ते से आना जाना करते है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए और कोरोना से बचाव के लिए इस मोहल्ले के लोगों ने श्रीमान एस. डी. एम. महोदय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय, और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से विनम्र निवेदन करते हुए सेनेटाइज करने की मांग उठाई है। लोगों का धैर्य जवाब दे रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *