पिथौरा पुलिस की कार्रवाई धारा 188 में मुढीपार के दुकानदार पर

महासमुँद (शिखादास )
राज्य शासन द्वारा शनिवार एवं रविवार को पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया किंतु समीपस्थ ग्राम मुढ़ीपार एवं गोडबहाल में अधिकांश दुकानें खुली हुई थी , जहां पर भीड़भाड़ की स्थिति बनी और धारा 144 एवं 188 का उल्लंघन किया जा रहा था । जब SOCIAL MEDIA पर यह वायरल हुआ तो तुरन्त SDOP MR PUPLESH PATREY ने सँज्ञान लिया । सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)श्री पुप्लेश पात्रे एवं टी आई श्री स्वणॆकार पिथौरा के नेतृत्व मे मुढ़ीपार के एक दुकान पर दबिश देकर धारा 188 के उल्लंघन मामले में दुकान संचालक पर कार्यवाही की गई है ।
