थाना पिथौरा की कायॆवाई, अवैध शराब के तस्करो ने पुलिस टीम से हुज्जतबाजी की कोशिश की, सोनासिल्ली ग्राम के रेशम जाँगड़े, समारू सेन, जयसिंह ध्रुव गिरफ्तार, महुआ शराब भी जब्त
1 min read- Shikha Das, Mahasamund
- धारा 186/34/ 34 (2) के तहत कायॆवाई
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम करने हेतु कड़े निर्देश दिये है । उपरोक्त निर्देश के पारिपालन में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही थी ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गये दिशा-निर्देश के परिपालन में दिनांक 17/09/2020 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 01. रेशम लाल जांगड़े पिता सुकाल दास जांगड़े उम्र 29 वर्ष निवासी सोनासिल्ली, 02. समारू सेन पिता गणेश्वर सेन उम्र 30 वर्ष साकिन सोनासिल्ली, 03. जयसिंह ध्रुव पिता द्वारिका ध्रुव उम्र 26 वर्ष साकिन सोनासिल्ली थाना पिथौरा को अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखे पाये जाने पर आरोपीगण के संयुक्त कब्जें से तीन अलग-अलग 10 लीटर वाली सफेद जरिकेनों में भरी हुई कुल 30 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब कीमती करीबन 6,000 रूपये का मिलने से समक्ष गवाह के बरामदगी पंचनामा तैयार किया एवं मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं मौके पर सीलबंद किया गया ।
मौके की कार्यवाही बाद जप्तशुदा 30 लीटर महुआ शराब एवं आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर पुलिस गाड़ी में बैठने कहने पर पुलिस पार्टी के साथ हुज्जतबाजी कर चिल्लाने लगे और थाना जाने से इंकार कर पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगेl आरोपिगणों से चिल्लाने से लोगों की भीड जमा हो गयी थी । कार्यवाही पश्चात थाना आकर आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं भादवि की धारा 186, 34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर दिनांक 17/09/2020 को गिरफ्तार किया गया है । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, श्री सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक कुबेर प्रसाद जायसवाल, आरक्षक दुदेश साहू, परमेश्वर प्रजापति, जुनैद खान, सैनिक उषा सोनी, ईश्वर राणा थाना पिथौरा की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गयी ।