Recent Posts

January 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

14वेँ वित्त की राशि करोड़ों का घोटाला!

1 min read
Pithora-_ Shikha Das- (Mahasamund)

आचार सँहिता के बावजूद चुनाव के ठीक पहले आहरण?
नियमों की अनदेखी भ्रष्टाचार कमीशन खोरी का नमूना पिथौरा जनपद

पिथौरा-_शिखा दास- (महासमुँद)

स्थानीय जनपद पंचायत ने एक बार फिर गड़बड़ी करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।इस बार शासन के निर्देश के बावजूद 14 वे वित्त मद के करोड़ो रूपये ऑनलाइन भुगतान करने की बजाय पंचायतो के सरपंच सचिवो ने ठीक पंचायत चुनावों के पूर्व निकाल लिए। इसकी एक रिपोर्ट हमने प्रकाशित की थी जिस पर स्थानीय जनपद अधिकारी ने इसे विधिवत बताया था।परन्तु अब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नाराजगी के कारण विकासखण्ड की 111 ग्राम पंचायतो ने रुपये चेक से निकाल लिए थे परन्तु नियमानुसार ऑनलाइन भुगतान नही किया।अब निर्वाचन निपटने के बाद ऑनलाइन इंट्री हेतु जनपद सीईओ द्वारा पंचायतो को पत्र भेज कर निकली राशि को ऑनलाइन कराने निर्देशित किया है। पिथौरा विकासखण्ड में पहले ओडीएफ घोटाला,फिर शौचालय निर्माण घोटाला,एवम प्रधान मंत्री आवास घोटाला के बाद अब पंचायत चुनाव के ठीक पहले 14 वे वित्त मद से करोड़ो का घोटाला सामने आया है।सूत्रों के अनुसार इस बार स्थानीय जनपद अधिकारी की स्वीकृति के बाद विकासखण्ड की लगभग सभी पंचायतो ने मिलकर करोड़ो का आहरण चेक द्वारा किया गया।ये आहरित रुपये किस उपयोग में लाये गए ये भी कोई नही बता पा रहा है??
सभी भुगतान ऑनलाइन करने निर्देश
जिले भर में जनपद निधि के किसी भी मद की राशि के ऑनलाइन भुगतान के सख्त आदेश के बाद भी स्थानीय जनपद के तहत आने वाली 123 ग्राम पंचायतों में मात्र 12 पंचायतो में ही ऑनलाइन भुगतान हेतु जनपद से ऑनबोर्ड एंट्री कराई है शेष 111 ग्राम पंचायतों में अब तक ऑनलाइन भुगतान हेतु ऑनबोर्ड एंट्री ही नही कराई है।जिससे इन पंचायतो में पूर्व की तरह खुलेआम गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है।
नए पदाधिकारी आते ही अफसर हरकत में?
इधर जनपद एवम जिला पंचायत निर्वाचन के बाद नए पदाधिकारियो के प्रभार लेते ही 14 वे वित्तीय मद की राशि ऑनलाइन एंट्री करने के लिए अफसरों ने जिले भर की जनपद पंचायतों को नोटिस जारी कर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए।जिले भर में अधिकांश विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन एंट्री का काम आधा से अधिक हो चुका है,;परंतु वर्षो से गड़बड़ी के लिए जानी जाने वाली पिथौरा जनपद में 90 फीसदी ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन एंट्री नही हैं,जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि ठीक चुनाव के पहले चेक में माध्यम से बैंकों से नगद राशि क्यो निकाली गई थी?
आहरित धनराशि कहाँ खर्च हुईं?
चेक से चुनावो के ठीक पहले पूरे जनपद में करोड़ोे आहरण की धनराशि आखिर पंचायतो ने कहाँ खर्च की,;इतनी बड़ी धनराशि का क्या उपयोग किया गया ? यदि इसकी निष्पक्ष जांच की गई तो किसी भी विकासखण्ड में की गयी गड़बड़ियों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है पिथौरा जनपद का।
जनपद अफसर मौन क्यों ??
उक्त मामले में स्थानीय जनपद अधिकारी का पक्ष लेने लगातार मोबाइल किया गया।परन्तु वे उक्त मामले की बात सुनते ही मोबाइल काटते रहे।
हमने पहले भी उठाया था मामला
उक्त मामले में चुनाव के ठीक पहले जनपद की पंचायतो द्वारा 3 से 8 लाख तक कि राशि चेक के माध्यम से नियम विरुद्ध निकाले जाने की खबर प्रकाशित की थी परन्तु उस समय प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया था।अब वही खबर जिला पंचायत और जनपद पंचायत द्वारा दी जारी नोटिस से पुष्टि हो गयी है।अब देखना होगा कि चुनाव के ठीक पहले सरकारी खजाने पर हाथ साफ करने वाले जनप्रतिनिधियो एवम अफसरों पर क्या कार्यवाही की जाती है? ज्ञात हो कि समस्त जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को वर्ष 2019-20 हेतु प्राप्त 14वे वित्त की प्रथम किश्त की राशि की पावती में की एन्ट्री साफ्टवेयर में दिनांक 25.02.2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश जिला एवम जनपद अफसरों द्वारा दिए गए है।

ऊक्त सूची में दर्शित 19 ग्राम पंचायत को छोड़कर शेष ग्राम पंचायत का ऑनबोर्ड एंट्री आज पर्यन्त तक नही हुआ है। जबकि आप को ऊक्त ग्राम पंचायत का एंट्री कराने हेतु दिनाक 18/2/2020 को निर्देशित किया गया था।लेकिन आपके द्वारा शेष ग्राम पंचायत की एंट्री नही कराया गया ।जिस कारण कोई प्रगति नही हुआ है।तथा जिला सी ई ओ सर द्वारा गभीर नाराजगी व्यक्त किया गया है।इस लिये आप अपने प्रभार क्षेत्र ऑनबोर्ड नही हुए ग्राम पंचायत के 14 वे वित्त मद के बैंक पासबुक, कैशबुक, डिजिटल सिंगनेचर और सम्बंधित सचिव के साथ जनपद कार्यालय पिथौरा में प्रातः 10:30बजे उपस्थित होकर सम्बंधित आपरेटर एंट्री करने सुनिश्चित करे।अन्यथा आपके विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया जावेगा।जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *