Recent Posts

February 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा- घायल बन्दर का हुआ उपचार

1 min read
Pithora - Treatment of injured monkey

Shikha Das, Mahasamund

FOREST REST HOUSE COMPOUND में रखा गया
ग्राम नयापारा में लावारिस कुत्तों ने घायल किया

पिथौरा से लगे ग्राम नयापारा खुर्द में आज सुबह एक बंदर को लावारिस कुत्तो ने घायल कर दिया जिसकी सूचना प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा श्री यू आर बंसत को ग्रामीणो ने दिया । जिस पर वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल बंदर का पशु चिकित्सक से इलाज करवाया गया। घायल बंदर को नयापारा के ग्रामीणो की मदद से पकड़ा गया।

कुत्तों ने घायल किया बन्दर को – वन विभाग ने करवाया इलाज । वन विश्राम गृह के कम्पाउण्ड में रखा गया हैं । वनमण्डलाधिकारी को दी गयी सूचना. गौरतलब हैं कि लावारिस कुत्तों ने भले ही काट लिया पर पूरा शहरी परिक्षेत्र भी बन्दरो के जत्थे में आने से अनेक वर्षो से हलाकान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *