Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले मे पौधा तुंहर दुआर योजना की हुई शुरूआत

1 min read
Plant Tuner Duar Scheme started in the district

कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना ।
बलौदाबाजार,26 जून 2020

छत्तीसगढ शासन के महत्वाकांक्षी योजना पौधा तुहर दुआर योजना का जिले मे आज शुभारंभ किया गया।कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,कलेक्टर सुनील कुमार जैन डीएफओ आलोक तिवारी,जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्दीकी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,ट्रेनी आईएफएस आलोक बाजपेयी भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ प्रदेश को हरा भरा बनाने और लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशानुरूप शासन की महत्वाकांक्षी योजना पौधा तुहर दुआर योजना का आज जिले मे शुभारंभ किया गया। वर्तमान में यह योजना केवल बलौदाबाज़ार एवं भाटापारा नगरीय क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के लिए निःशुल्क पौधों की घर पहुँच सेवा के लिए प्रारंभ की गयी हैं। कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने प्रदेश शासन की इस महती योजना पौधा तुंहर दुआर को मुख्यमंत्री का बहुत ही सराहनीय कदम बताया और कहा कि इससे पर्यावरण सरंक्षण मे फायदा मिलेगा।

साथ ही उन्होनेे आम नागरिको से अपील की है की इस योजना का लाभ अवश्य उठाये और अपने घर के आसपास के साथ ही अपने अपने खेतो मे अपने पुर्वजो के नाम से पौधा लगाकर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए पर्यावरण के सरंक्षण मे अपना अमुल्य योगदान देवे।कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि शासन की योजना के तहत पूरे राज्य को हरा भरा बनाने और लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उददेश्य से पौधा तुहर दुआर योजना का शुरुआत किया गया हैं।वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि आज से पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरूवात हुई है और यह योजना 31 जुलाई तक चलेगी जिसमे लगभग 9 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य इस बार हमने रखा हैं। आज इस योजना के तहत बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर मे 15 से 20 हजार पौधा लगाने की लक्ष्य रखा गया हैं। इसके साथ ही उन्होने आम नागरिको से अपील की इस योजना के माध्यम से अपने पूर्वजो के नाम से एक पौधा अवश्य लगावे और उन्हे अपनी श्रद्धांजली अर्पित करे। इसके साथ ही उन्होने बताया कि वन विभाग द्वारा कुछ मोबाईल नं दिये गये है जिनमे कोई भी नागरिक फोन करके अपना पौधा मंगा सकतें हैं।

जारी नंबरों में रजनीश वर्मा 99261-51752 अन्य नम्बरों में 84610-69363, एवं 81207-53481 इन मोबाईल नंबरो पर काल करके नागरिक अपना पौधा सीधा घर मंगवा सकतें है। पौधा का वितरण निःशुल्क किया जा रहा हैं।केवल खाद एवं मजदूर के मेहनत के लिए केवल 10 रुपये शुल्क देना होगा साथ ही हमने इस बार वाहन में एक सुविधा और दी गयी हैं। इस वाहन मे एक कुदाली,पेड़ लगाने मजदूर और वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद की भी व्यवस्था किया गया हैं। जिससे नागरिक अपने मनपंसंद जगह पर पौधा रोपण करवा सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *