Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलौदाबाजार सर्व सेन समाज, जिला सैलून संघ एवं जिला युवा प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया पर्यावरण जागरूता के लिए वृक्षारोपण एवं विभिन्न कार्यक्रम

1 min read
  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05 जून 2021 को सर्व सेन समाज, जिला सैलून यूनियन, जिला यूवा प्रकोष्ठ, ढेढीपारी सेन समाज लवनराज एवं जिला कर्मचारी अधिकारी मंच के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण, साफ-सफाई, पूर्व में रोपे गये पौधो को देखरेख एवं पर्यावरण जागरूकता संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व में सभी द्वारा संयुक्त रूप से आह्वान किया गया था कि बलौदाबाजार जिले भर में निवासरत सेन समाज के भाई-बहन, सेलून संचालक, कर्मचारी मित्र अपने घर, दूकान एवं आफिस आदि में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता हेतु वृक्षारोपण, पूर्व में रोपे गये वृक्षों के आस पास साफ-सफाई, जहां वृक्षों के आस-आस पास जमीन सपाट हो वहां उसके चारों ओर पानी रूकने के लिए जगह बनाना, सार्वजनिक पानी तालाब, कुंआ, नल आदि के आस-पास साफ सफाई आदि के लिए आह्वान किया गया था।

वृक्षारोपण के लिए जरूरी नहीं कि हम 10, 20, 50 या 100 पौधों को लगाये, आप अपने आस पास 2, 4 पौधे ही लगायें लेकिन उसे बड़ा करने,उनको पानी देने और उनकी सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी लेवें, जिससे वृक्षारोपण का हमारा उद्देश्य पूर्ण हो सके। इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सुन्द्रावन में श्री महेन्द्र सेन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण, श्री प्रकाश सेन शिक्षक पलारी द्वारा पूर्व में रापे गये पौधों ओर ऐतिहासिक बालसमुंद तालाब पलारी के आस-पास साफ सफाई, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सत्यवान सेन द्वारा अपने गृहग्राम बांसबिनौरी में भांजे एवं बेटी के साथ वृक्षारोपण, सैलनू संघ जिला कोषाध्यक्ष श्री जीतु सेन द्वारा अपने गृह ग्राम रसौटा कोसमंदी में अपने मित्रों और परिजनों के साथ वृक्षारोपण, श्री नेतराम सेन द्वारा कोहरौद में वृक्षारोपण, श्री हेमंत श्रीवास शिक्षक पवनी बिलाईगढ़ द्वारा वृक्षारोपण, श्री लोकनाथ सेन प्रदेश संगठन सचिव सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ एवं ढेढीपारी सेन समाज प्रचार प्रसार सचिव द्वारा अपने निवास स्थान एवं आस पास विद्यालयों में वृक्षारोपण किया।

श्री उग्रसेन सेन जी ढेढीपारी सेन समाज बलौदाबाजार नगर इकाई अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण, सैलून यूूनियन बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष श्री अपने निवास के आस पास के वृक्षों में पानी व्यवस्था एवं साफ-सफाई दूरूस्तिकरण, श्री महेन्द्र श्रीवास जी पवनी बिलाईगढ़ सरपंच द्वारा अपने पंचायत में वृक्षारोपण, श्री चूरामन सेन जी पलारी द्वारा पलारी में आम एवं अशोक का वृक्षारोपण, श्री लेखराम सेन पलारी युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष द्वारा अपने गृहग्राम में वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया साथ ही अपने द्वारा रोपे गये पोधे की देखभाल एवं किये गये कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

आयोजन समिति से सर्व सेन समाज के संरक्षक श्री प्यारेलाल सेन, पहलवान सिंह सेन, फत्तेलाल सेन, रामकुमार सेन, कलीराम सेन, ढेढीपारी सेन समाज के अध्यक्ष श्री मूलेश्वर श्रीवास, तरेंगा राज सचिव श्री संतोष सेन, कसडोल सेन समाज अध्यक्ष श्री भवानी श्रीवास, जिला युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सेन, महासचिव श्री प्रमोद सेन, सैलून संघ भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष श्री मनोज ठाकुर, बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष श्री कल्लू सेन, मिरगी सरपंच श्री पीलाराम सेन आदि द्वारा जिला स्तर पर होने वाले इस आयोजन के लिए जिले के समस्त सेन समाज के सदस्यों को आभार एवं धन्यवाद देकर निवेदन किया गया है कि जो भी कार्य आज आरंभ किया गया है उसको आगे बढ़ायेंगे एवं पर्यावरण को इसका उचित लाभ मिले इसके लिए प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *