जामकानी प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
![Plantation done in Jamkani Primary School Complex](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/bagdihi.jpg)
बागडिही। किर्मिरा ब्लॉक अर्डा पंचायत स्थित जामकानी प्राथमिक विद्यालय में वन महोत्सव का पालन किया गया। बागडिही वनखंड के रेंजर गजेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित सभा में किर्मिरा समूह शिक्षा कार्यालय के एबीईओ रविन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य क्षेत्रपाल नायक, शिक्षिका वीणापाणी जेना एवं मीरा नायक के तत्वावधान में अभिभावक, ग्रामीण एवं आंगनबाड़ी कर्मी आदि के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर एवं सड़क के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में वन उपखंड के शांतनु प्रधान, टीकेश्वर प्रधान, विवेकानंद महानंद, पूर्णचंद्र साहू, कृतार्थ छत्रिया, संतोष किसान, नेपाल सा, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश प्रधान, शिक्षा विकास संघ अध्यक्ष मन्मय किशोर बखरा उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन में नवीन घुसी, गणेश घुसी, नीलकंठ कछरिया, फाल्गुन प्रधान ने सहयोग किया।