Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डालमिया भारत फॉउंडेशन का पौधारोपण संग पर्यावरण सुरक्षा पर जागरूकता

Plantation of Dalmia Bharat Foundation

राजगांगपुर। डालमिया भारत फॉउंडेशन एवं पहाडटोली ग्रामवासियों के संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण सहित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लांजीबेर्ना माइंस प्रमुख सरोज कुमार राउत ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर पहाड टोली गांववासियों के साथ मिलकर सामूहिक वृक्षारोपण करने सहित पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता का संकल्प लिया एवं गांव के प्रत्येक घर मे कंपनी की ओर एक उन्नत किस्म का आम के पेड़ का चारा प्रदान किया जाएगा।

Plantation of Dalmia Bharat Foundation

इस अवसर पर डालमिया सीमेंट सीएसआर विभाग प्रमुख नीलाद्री पाढी सहित कंपनी के परामर्श दाता मानव जालान ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कंपनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव की उन्नति सहित गांव में विकास की धारा को प्रवाहित करने का प्रयास कर सकते हैं। इस अवसर पर पहाड टोली गांव के युवाओं एवं महिलाओं सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत मे मुख्य अतिथी श्री सरोज राउत ने गांव में आयोजित फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम पहाड टोली गांव के बीर बिरसा युवक संघ के सदस्यों में मंगला बार्ला, मुन्ना बार्ला, राकेश बार्ला, संजीव बार्ला, बिक्रम कुजुर, दीपक बार्ला, गाबरियल बार्ला, राकेश मिंज ने प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *