Recent Posts

February 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वाईएमएफआई व स्कैन स्टील का सेक्टर-16 स्कूल में पौधरोपण

1 min read
Planting of YMFI and Scan Steel in Sector-16 School

राउरकेला। स्वेच्छा सेवी संस्था यूथ मूवमेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया तथा स्कैन स्टील के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर-16 सरकारी एनएसी हाई स्कूल परिसर में बुघवार को पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।

Planting of YMFI and Scan Steel in Sector-16 School

इस कार्यकरिम में आरएसपी के सेवानिवृत डीजीएम इं गोपीनाथ पटनायक, इं  कुमार बेहरा,वाईएमएफआइ के चेयरमेंन इ।नालिनीकांत धर,हाई स्कूल के प्रधान शिक्षिका सुस्मिता महापात्र प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होकर विभिन्न प्रकार के पौधा लगाये।वाईएमएफआइ  के महा सचिव विवेकानंद दास के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में तृप्तीमयी दिवेदी,रीना बेहरा, सौदामनी महांत, जितेंद्र साहू,मनोज कुमार साहू,पुष्पारानी पटेल,शाश्वती पंडा,रोजालिन दास,सौम्य साहू,पदमावती शाह, मोनाली मिश्र,अरूण कुमार साहू, गीतारानी पाणीग्राही,राजेश साहू, दिव्य सुंदर परिडा, प्रशांत कुमार पंडा,मुग्धारानी सामल, श्वेतांशु शेखर सारंगी,पुष्पा एक्का आदि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका समेत वाईएमएफआइ कार्यकर्ता सदस्य अनुराधा पटनायक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रह कर कार्यक्रम का संचालन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *