Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्राकृति संतुलन बनाये रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी – श्रीमती स्मृति ठाकुर

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पौधा रोपण कर पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम ध्रुर्वागुड़ी अनुसूचित जाति बालक आश्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह आयोजन के छठवाँ दिवस पर आज शनिवार को पोषण वाटिका औषधीय पौधों वाटिका , एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मिशन लाइफ ईको क्लब का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के द्वारा आश्रम शाला को 150 नग फल और छायादार पौधे प्रदान किया गया और आश्रम में वृक्षारोपण कर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृति में संतुलन बनाये रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा आज हम लोग जहां पौधा लगा रहे है इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है सिर्फ पौधा लगा देने से कुछ नही होना है उसकी सुरक्षा का इंतिजाम पहली जरूरत है। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा कि पौधा रोपण जीवन के लिए बहुत जरूरी है हमें मुक्त में ऑक्सिजन पेड़-पौधे ही देते है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत खोखमा के सरपंच राम प्रसाद नेताम ,खोखमा के झांकर वरिष्ठ नागरिक नाभो राम, संतो राम , शाला विकास समिति के अध्यक्ष खोतलु राम ओटी, धुर्वागुड़ी संकुल केंद्र के समन्वयक अजय यादय, अनुसूचित जाति बालक आश्रम शाला के अधीक्षक हरलाल नायक , प्रधान पाठक पीला राम नाग, शिक्षक आनंद कुमार साहू, आश्रम के कर्मचारी तोरण यादव, कार्तिक राम जीवन लाल एवं पालक गण ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे।