Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राष्ट्रपिता के 150वी जयंती पर प्रमा फाउंडेशन ने रोपे पौधे

Plants planted on the Father of the Nation's birth anniversary

डोंगरीडीह । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर मानवसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुऐ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किये, जिसमें  नवागांव के हाई स्कूल में वृक्षारोपण किये, स्कूल में कुल छात्रों की संख्या 308 हैं और वहाँ पर कुल 308 पौधे लगाये गए हैं जिनके संरक्षण के लिए वहाँ के बच्चें संकल्पित हैं।

Plants planted on the Father of the Nation's birth anniversary

प्रमा फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये और 25 नग पौधें और लगाये जिनकी संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी वहाँ के युवा साथी और बच्चों ने लिया हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नवागांव के सरपंच प्रतिनिधि श्री नारायण साहू, उपसरपंच श्री धन्ना वासुदेव, पंच रामावतार ध्रुव, शाला के प्राचार्य श्री जी. आर. वर्मा सर और स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ साथ हरीश साहू, थानेश्वर साहू, रवि साहू, संजय साहू, परस यादव, चुनेश्वर साहू, राजेंद्र साहू, बलराम साहू, मोहन साहू, सूरज साहू, तोरण साहू, दुर्गेश ध्रुव, ओंकार साहू मौजूद थे। प्रमा फाउंडेशन मोपर के सदस्यों में भूपेन्द्र साहू, निर्मल यदु, जीतेंन्द्र जांगडे, राजा, मोनू, कुशकुमार, डागेश्वर, प्रेमचंद, बीरबल, ईश्वर, टिक्कू यदु, गोविन्द, रूपेश ध्रुव, खोमेश, रामानंद कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *