दूसरे दिन राज्य एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने लिया गर्मजोशी से हिस्सा
रायपुर। शनिवार को 15 वीं जूनियर छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स मीट छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छतीसगढ़ दुवारा आयोजित प्रतियोगिता कोटा स्टडियम में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बालक / बालिका ए 18 वर्ष एवं 20 वर्ष से कम वर्ग जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन जीएस बॉम्बरा अध्यक्ष छतीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन, महासचिव राधाकृष्णन पिल्ले सहित विभिन्न जिले से आये पदादिकारी गण, टीम मैनेजर, कोच तथा 21 जिले के लगभग 350 खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता दूसरे दिन के विजेताओं खिलाड़ियों के नाम 400 मीटर 20 वर्ष से कम दौड़ में प्रथम भावेश कुमार बालोद, दुतीय कौशल कुमार, बिलासपुर, एन्जॉय सेनापति दुर्ग, 18 वर्ष से कम 400 मीटर निखिल धमतरी, ऐश्वर्या ठाकुर दुर्ग, मनीष निर्मलकर जांजगीर, 800 मीटर बालिका 20 वर्ष से कम पूजा यादव दुर्ग, काजल धीवर दुर्ग, एकता बालोद, ऊँची कूद 20 वर्ष बालक में कला राम पटेल बलौदाबाजार, मुलचंद गरियाबन्द, परमानन्द कोरबा, 800 मीटर बालक 20
वर्ष में प्रथम सचिन कुमार गरियाबन्द, गेंदलाल सिदार बलौदाबाजार, रविप्रकाश बिलासपुर, भाला फेंक बालिका 18 वर्ष में प्रथम सुसीला कोरिया, ममता लहरे दुर्ग, सिदम बेमेतरा, बालिका 100 मीटर दौड़ 20 सृष्टि राजनांदगांव, मनीषा साहू बालोद, भुनेश्वरी धमतरी, तावा फेंक बालक 18 वर्ष प्रथम अखलेन्द्र शर्मा दुर्ग, शेख रुस्तम बिलासपुर, सागर यादव रायगढ़, 10000 मीटर दौड़ बालक 20 वर्ष में प्रथम धनेस्वर कुमार दुर्ग, लीलेश्वर राजनांदगांव, गेंदलाल बलौदाबाजार, त्रिपल कूद बालक 18 वर्ष में प्रथम तुषार पटेल महासमुन्द, त्रिलोक सिंह बिलासपुर, लोकेश वर्मा बलौदाबाजार रहे। आज दूसरे दिन अनेक खेल का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह जानकारी मीडिया प्रभारी शरद पारकर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन ने दी।