Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करें खिलाड़ी – लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्राम बरदुला में क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में पहुंचे गोड़वाना गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किलोमीटर दुर ग्राम बरदुला में यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा छः दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच हरदीभाठा क्रिकेट टीम ने जीत कर विजयश्री प्राप्त किया वही द्वितीय मैनपुरकला क्रिकेट टीम रहा। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोड़वाना गोड़ महासभा राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा पहुंचे और अपने हाथो से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।

इस दौरान श्री कोमर्रा ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ खिलाडी अपने लक्ष्य को पुरा करे उन्होने कहा क्षेेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है इस तरह के खेल के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभाओ को सामने आने का अवसर मिलता है। इस मौके पर सरपंच बोईरगांव सहदेव सांडे, जनपद सदस्य लीलाबाई कमलेश, देवीसिंह कमलेश, उपसरपंच पीलाबाई नेताम, राधेश्याम कोमर्रा, ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, यंग स्टार क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अरामसिंह देववंशी, गोविंद सिंह, गुमान ठाकुर, रामलाल, पुनाराम, बाबूलाल, विजय, रामचंद पटेल, धरमसिंह, विशेश्वर, लुदरसिंह, सुंदर ध्रुव, भुनेश्वर मरकाम, गोलू नागेश, दयाशंकर नेगी, हेमंत, हेमसिंह सूर्यवंशी, पिन्टू नेताम, हनुमंत कुमार नेताम, जितेन्द्र नेताम, भूपेन्द्र, रमेश नागेश, भूवेन्द्र सिन्हा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र भर के लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...