Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्री गुहा निषादराज महोत्सव नगर थान खमरिया में धूमधाम से मनाने के लिए संकल्प लिया

  • राजकुमार निषाद प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ने कहा कि समाज के हर मुश्किल काम में एक साथ खड़े होकर की समस्या का समाधान करेंगे

श्री गुहा निषादराज महोत्सव नगर थान खमरिया में धूमधाम से मनाने के लिए संकल्प लिया गया। 30 जनवरी को नगर के पूरे समाज 150 घर के लोग एक स्वर में एकता का परिचय देते हुए जय निषादराज का जयघोष किया बड़ी संख्या में बैठक में सभी लोग हिस्सा लिया।

राजकुमार निषाद प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ने कहा कि समाज के हर मुश्किल काम में एक साथ खड़े होकर की समस्या का समाधान करेंगे। समाज के किसी व्यक्ति के खिलाफ अगर कोई अन्याय होता है तो समाज उसके साथ हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश निषाद ने कहा कि बहुत से लोग हमारे समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं। यह हम हरगिज़ नहीं होने देंगे।

समाज को एक माला में पिरोने के लिए निषाद समाज के जिला अध्यक्ष रामवतार निषाद, कोषा अध्यक्ष सेऊक राम निषाद, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रसाद निषाद, जिला मीडिया प्रभारी मनोज निषाद, थान खमरिया नगर के संरक्षक बिसहत निषाद, बल्लू निषाद, जेठू निषाद, कोठिया निषाद, मनीराम निषाद, विशेष सलाहकार घसिया निषाद बलराम निषाद पिंटू निषाद नोहर निषाद रामकृष्ण निषाद परस निषाद विश्वनाथ निषाद श्यामसुंदर निषाद समय लाल निषाद सुखनंदन निषाद लखन निषाद भंजन निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *