नगर को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प
1 min readनगर पालिका ने मनाई गांधी जी की 150वीं जयंती
खरियार रोड। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को नगर पालिका ने ने पालिका ने ने भव्यता के साथ पालन किया। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ नगर को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प लिया। रामधुन से सुबह की शुरुआत के साथ एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। नगर पालिका से निकली रैली में नगर की अनेक एस एच जी ग्रुप की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करती हुई रैली वापस नगरपालिका के सम्मुख आकर विसर्जित हुई। रैली में विशेष रूप से नुआपाड़ा विधायक राजेंद्र धोलकिया भी शामिल हुए।
रैली के दौरान नगर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के साथ-साथ पॉलीथिन एवं डिस्पोजल के डिस्पोजल के व्यवहार पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने का नारा गूंजता रहा। नगरपालिका के सम्मुख एक एक साधारण सभा का आयोजन किया गया, जहां मंच पर नगरपालिका कार्यवाही अधिकारी देवेंद्र नाथ महाराणा, युवा समाजसेवी सुरेश आचार्य, शिव प्रसाद बेहरा, रिटायर्ड आईएएस अफसर गुरु प्रसाद मिश्र, उड़ीसा की अंतरराष्ट्रीय गायिका श्रीमती आनंदिता अंतरराष्ट्रीय गायिका श्रीमती आनंदिता गायिका श्रीमती आनंदिता दास, बंटी डागा, हरिवंश सिंह ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सभा में उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के शास्त्री के आदर्शों के विषय पर विषय पर अपने विचार रखे। नगरपालिका के ईओ देवेंद्रनाथ महाराणा ने पुन: मंच से डिस्पोजल एवं पॉलीथिन के उपयोग पर कड़ाई से से प्रतिबंध लगाने की बात कही। श्रीमती अनीता नंदिता दास दास सुंदर भजनों की प्रस्तुति का खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में स्थानीय आर्ट प्रमोशन क्लब द्वारा गांधी जी की जीवनी के ऊपर में एक प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। गोल्डन बुक आॅफ रिकॉर्ड एवं अन्य कई अवार्ड से सम्मानित स्थानीय युवा रितेश जैन द्वारा लगाई गई प्रदशर्नी को काफी सराहना मिली। प्रदशर्नी में गांधी जी की की बचपन से लेकर मृत्यु तक की अनेक फोटो का प्रदर्शन किया गया था। इसके साथ ही गांधीजी से जुड़ी अनेक वस्तुएं, डाक टिकट, न्यूज पेपर की कटिंग की कटिंग आदि अभी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में एचडीएफसी, डीसीबी एवं एक्सिस बैंक का सहयोग सराहनीय रही।