Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेवाभावी आखि के युवाओं के कार्यों का पुलिस प्रशासन ने की सराहना

Police administration applauds the last actions of service

आरजीएच के गार्ड की पागल के साथ अमानवीय हरकत पर कार्रवाई
राउरकेला। सेवाभावी युवाओं का अग्रणी संगठन आखि के सदस्यों द्वारा एक पागल के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले आरजीएच के गार्ड के खिलाफ कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। इसके रघुनाथ पाली के पुलिस कर्मियों ने आखि के सेवाभावी युवाओं की सराहना की। वहीं आखि के अध्यक्ष अविनाश शुक्ला द्वारा सरला सेक्युरिटी गार्ड सुशांत पात्र के खिलाफ शिकायत करते ही थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने ततपरता बरतते हुए कार्रवाई की और पागल के साथ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के गार्ड को गिरफ्तार किया।

Police administration applauds the last actions of service

इसके लिए आखि के अध्यक्ष अविनाश व अन्य पदाधिकारी ने रघुनाथ पाली थानाप्रभारी विजय बिहारी के प्रति आभार जताया। आखि के अध्यक्ष अविनाश शुक्ला, उपाध्यक्ष शिलु दास, सचिव निर्मल पाल, सोशल मीडिया प्रभारी देविका मिश्रा, विवेक अग्रवाल, अनिल चावड़ा,सुमन शेखर महाराणा, जीतू प्रधान, चिन्मय सामल, निरंजन साहू, प्रकाश पात्र आदि ने आरजीएच में नियोजित सरला सेक्युरिटी के गार्ड सुशांत पात्र द्वारा अस्पताल के निकट असहाय व मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर लाठियां से पीट पीट कर अधमरा करने के मामले को सोशल मीडिया में वायरल करने के साथ पीड़ित विक्षिप्त को सहारा देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई, जिसकी प्रसंशा विभिन्न संगठनों ने भी की और आखि के कार्यों को पुलिस प्रशासन ने भी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *