Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

1 min read
balaudabazar news

कंप्यूटर मानिटर, की-बोर्ड, माउस, स्केनर एवं बायोमेट्रीक मशीन चोरी 
बलौदाबाजार /डोंगरीडीह । पुलिस अधीक्षक  बलौदाबाजार श्रीमती नीतू कमल ने जिला के थाना प्रभारियो को चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जे आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार  राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक  कृष्ण कुमार कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार अपराध क्रमांक 457/2019 धारा 457 380 भादवि के संबंध में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटन 08-10/08/2019 के दरमयानी रात शासकीय हाई स्कुल पनगांव से ताला तोडकर कम्युटर मानिटर, की-बोर्ड, माउस, स्केनर, मिनी प्रोजेक्टर  एवं बायोमेट्रीक मशीन अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात माल मुल्जीम का पता तलास किया गया ।

balaudabazar news

विवेचना क्रम में पांच आरोपी 01. सूर्या पिता बिशेषर साहू उम्र 20 साल, 02. पिंटु साहू पिता दुखुराम साहू उम्र 19 साल एवं तीन नाबालिक आरोपी सभी साकिनान लवनबन थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. के कब्जे से *कम्युटर मानिटर, की-बोर्ड, माउस, स्केनर, कीमत लगभग 50,000 रूपये जप्त किया गया । बायोमेट्रीक मशीन को आरेापी द्वारा अनुपयोगी समझ कर तोडकर गांव के ही तलाब में फेक दिया था तथा मिनी प्रोजेक्टर पास के नाला में फेक दिया था । बायोमेट्रीक मशीन को क्षतिग्रस्त् हालत में तालाब से बरामद किया गया है । आरोपी गण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक देवनाथ वर्मा, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, गिरीश टंडन, आरक्षक अकाश शर्मा, मोहन जांगडे का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *